दीपक दुबे, मुंबईः मुंबई में जानवी कुकरेजा के हत्याकांड मामले में अब भी कई राज हैं, जिस पर से पर्दा उठना बाकी है। जैसे जैसे मुम्बई पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे घटनाक्रम के अधूरे तार भी जुड़ते जा रहे हैं। हालांकि मुम्बई पुलिस ने जानवी की हत्या के मामले में उसके दो दोस्त श्री जोगधनकर और दीया पाडनकर को गिरफ्तार किया है लेकिन अब भी कई ऐसे राज है जिनसे पर्दा उठना बाकी है कि उस रात के पीछे कत्ल की असल वजह आखिर क्या थी?
दीया ने घटना के चार दिनों बाद पुलिस को अपने बयान में बताया है कि आरोपी श्री ने पार्टी में आने से पहले मेरिजुआना यानी गांजे का सेवन किया था। हालांकि इसमें सच्चाई कितनी है इसकी जांच पुलिस कर रही है। मुम्बई पुलिस के सीनियर अधिकारी के मुताबिक 31 दिसम्बर नए साल पर उस पार्टी में किस किसने ड्रग्स का इस्तेमाल किया है या फिर नहीं, इस बात की जांच के लिए हर किसी के ब्लड सेम्पल और यूरिन सेम्पल लिए गए हैं, जिसे फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पार्टी में मौजूद किसी ने किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन किया था या नहीं ।
Bring your own booze "BYOB" उस रात की पार्टी का फार्मूला
जिस नए साल की पार्टी में जानवी कुकरेजा का कत्ल हुआ, उस पार्टी में आने वालों के लिए कुछ नियम बनाए गए थे। ;ठल्व्ठ द्ध एमुम्बई पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह पार्टी यश आहूजा ने ऑर्गनाइज की थी जिसका नियम था ष्ब्रिंग योर ओंन बुज़ष् यानी जिसको जो ड्रिंक पीनी है वो अपना खुद लेकर आये। पुलिस के मुताबिक उस पार्टी में कुल 12 लोग मौजूद थे जिसमें से 5 लड़कियां थी। इस पार्टी में श्री एकलौता शख्स था जिसे इनवाइट नही किया गया था बल्कि वो दीया और जानवी के साथ पार्टी में आया था।
जानवी के पापा की बर्थडे पार्टी
जानवी की मां निधि कुकरेजा के मुताबिक 31 दिसम्बर की रात उनके पति का बर्थडे था। सभी बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे यह रात 12 बजे की बात है। 12 बजकर 5 मिनट पर श्री और दिया जानवी के घर पहुचे और उसे खार स्थित हो रही पार्टी में ले जाने की बात कहीएनिधि ने जाने की परमिशन जानवी को दे दी जिसके बाद तीनों चले गए।
श्री की हरकतों से क्या जानवी हुई परेशान
पार्टी में मौजूद लोगों में से एक शख्स ने पुलिस को बताया है कि श्री और जानवी कुछ सालों से एक दूसरे के साथ थे। जानवी श्री को लेकर काफी सीरियस थी लेकिन उस पार्टी में श्री गलत हरकतें करते हुए दिखाई दिया। 31 दिसम्बर की रात 12 बजकर 20 मिनट पर श्री और जानवी के साथ नजदीकियां बढ़ाते हुए देखाए थोड़ी देर बाद उसने श्दियाश् को टैरेस पर एक सोफे पर लेटते हुए देखा ए दिया उस समय अपने होश में नही थी जिसके बाद श्री उसके पास में जाकर लेट गया और उससे नजदीकियां बढ़ाने लगा। जानवी को यह सब देख बुरा लगा फिर वह एक कोने में जाकर दोस्त को कॉल किया और श्री के बारे में बताने लगी।
उस रात की खूनी फाइट
जानवी जिस वक्त अपनी दोस्त से श्री के बारे में बात कर रही थी, उस दौरान श्री और दीया को पांचवे फ्लोर की तरफ जाते देखा यह उनका पीछा करके पहुचीं तो देखा दोनो एक दूसरे के करीब थे।
जानवी से फिर यह देख रहा नहीं गया यह उनके पास पहुचीं तो झगड़ा शुरू हो गया।
पुलिस की मानें तो लड़ाई इतनी तेज थी कि दोनों एक दूसरे के बाल खींचकर एक दूसरे से झगड़ा करते हुए नाखून मारने लगे। इसी दौरान जानवी ने दिया को धक्का दिया जिससे कि सीढ़ी की रेलिंग से सर टकराया और वो गिर गयी, होठ से खून गिरने लगा तो दिया यश के कमरे में जाकर लेट गई। आगे क्या हुआ फिर दिया को याद नहीं।
रात 2 बजे
पुलिस के अनुसार रात 2 बजे दीया के जाने के बाद श्री और जानवी के बीच लड़ाई शुरू हो गयी और फिर दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। जिन सीढ़ियों पर दोनों की लड़ाई हो रही थी जानवी की लंबाई छोटी होने की वजह से वह नीचे गिर गयीए श्री ने जानवी के सिर से खून निकलते हुए देखा और डर कर भाग गया।
रात 2 बजकर 32 मिनट
खून से लथपथ कुत्ते ने देखा था जानवी को वरना सुबह तक पड़ी रहती जानवी की लाश। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रहने वाली एक महिला अपने दोस्त को छोड़ने बिल्डिंग से नीचे उतर रही थी तभी उनका कुत्ता उनके साथ चलने लगा। बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 2 बजकर 32 मिनट पर जब महिला कुत्ते के साथ नीचे उतर रही थी तो उनका कुत्ता जबर्दस्ती उन्हें खींचते हुए सीढ़ियों के दरवाजे तक ले गया जहां पर खून से लथपथ जानवी जमीन पर पड़ी थी। महिला ने फौरन पार्टी ऑर्गनाईजर यश को जानकारी दी । जिसके बाद पुलिस आई और एम्बुलेंस को भी बुलाया गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.