दीपक दुबे, मुंबईः 2020 की शुरुआत होते ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बार फिर कमर कस ली है। एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम द्वारा एक बार फिर से मुम्बई और उसके आसपास के इलाकों में बड़ी छापेमारी की जा रही है। छापेमारी मुम्बई के वर्सोवा, लोखंडवाला, कुर्ला, डोमबेवली और वाशी में की गई। इस छापेमारी में 4 लोगों को एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। अब एनसीबी को तलाश है मुम्बई में ड्रग का काला कारोबार करने वाले ड्रग माफिया अनवर लाला उर्फ करीम लाला की ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंडरवर्ल्ड के अलग अलग डॉन से प्रभावित अनवर लाला उर्फ करीम लाल खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला के रूप में देखता है यह उसी के नक्शे कदम पर चलना चाहता है इसलिए खुद का नाम भी ड्रग की दुनिया में दहशत फैलाने के लिए करीम लाला रखा।
यह पिछले 5 से 6 सालों से एमडी ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है। इसका नेटवर्क काफी बड़ा है जो कि मुम्बई के सबर्बन इलाके तक फैला हुआ है । यह अपने पेडलर्स के जरिये मुम्बई के वर्सोवा, लोखंडवाला, कुर्ला, वाशी डोमबेवली तक ड्रग का जाल फैलाये हुए है।
ड्रग सप्लाई करने के लिए प्रॉस्टिट्यूट का इस्तेमाल
एनसीबी के एक बडे अधिकारी के मुताबिक करीम लाला के अंडर में 50 से 60 छोटे बड़े पेडलर्स काम करते हैं। जांच के दौरान पता चला है कि करीम लाला वैश्यावृति में काम करने वाली लड़कियों का इस्तेमाल ड्रग्स की सप्लाई के लिए करता है, तो कभी ऑटो टेक्सी वालों का इस्तेमाल करता है।
जिससे कि यह रडार पर एजेंसी व पुलिस के न आ सके। पेशे से कपड़े का बिजनेस करने वाला अनवर उर्फ करीम लाला मुम्बई के कुर्ला इलाके से अपने गैंग को संचालित करता है जबकि मुम्बई के पॉश बान्द्रा लिंक रोड इलाके में इसका एक मॉल के अंदर कपड़े का बिजनेस ऑफिस खोल कर रखा हुआ है। एनसीबी ने इसे पकड़ने के लिए इसके घर व ऑफिस दोनों जगहों पर छापेमारी की लेकिन यह बचकर निकलने में कामयाब रहा।
करीम न सिर्फ मुम्बई बल्कि देश के अलग अलग शहरों व राज्यों में भी ड्रग्स की सप्लाई करता है जहां इसके गुर्गे ड्रग्स की सप्लाई को अंजाम देते है। इसकी तलाश देश के अलग अलग राज्यों की पुलिस को भी है।
नए साल पर इसी को पकड़ने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग इलाकों में छापेमारी की जहां 4 लोगों को 100 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हुए आरोपी से पूछताछ में व जांच में पता चला है एनसीबी द्वारा वर्सोवा इलाके गिरफ्तार पैडलर मेहुल मिस्री लाला के संपर्क में था जहां इसकी तलाश भी काफी समय से एनसीबी कर रही थी इसके पास से भी एमडी ड्रग बरामद हुआ है।
मेहुल मुम्बई के वर्सोवा, लोखंडवाला इलाके में स्मॉल टाइम टीवी सेलेब्स और स्ट्रगलिंग एक्टर एक्ट्रेस को सप्लाई किया करता था। मेहुल के साथ साथ शब्बीर और अफजल नामक दो आरोपियों को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ने गिरफ्तार किया है। साथ ही एक शख्स को हिरासत में लेकर इस वक्त पूछताछ जारी है।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने न्यूज 24 को बताया है कि नए साल के दौरान मुम्बई जोनल यूनिट ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। 100 ग्राम ड्रग्स और 1ण्034 किलो अलग अलग प्रकार के मादक पदार्थ पकड़े है। इस गैंग का नेटवर्क मुम्बई के वर्सोवाए कुर्ला एबान्द्राए डोमबेवली जैसे इलाकों में फैला हुआ है। करीम लाला के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं कहना है हम इसकी जांच कर रहें है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.