नई दिल्ली: आपराधिक घटनाएं रोकने के लिए शासन व प्रशासन एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहे हैं, लेकिन फिर भी घटनाएं थमती नहीं दिख रही। हर मां बाप की तमन्ना होती है कि हमारी औलाद बुढ़ापे का सहारा है, लेकिन जब ऐसे रिश्ते ही तार-तार होने लगे तो इंसानियत कहां रह जाती हैं। है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
यूपी के मिर्जापुर में मां-बाप ने अपनी ही बेटी का गला घोंट कर हत्या कर दी। मिर्जापुर के जमालपुर इलाके में राधेश्याम के खेत में 5 जनवरी को एक लड़की का शव मिला। पुलिस को सूचना दी गयी तो शव की शिनाख्त की गई। मृतका के अपने ही घर के पीछे रहने वाले युवक के साथ प्रेम संबंध थे जो उसके मां बाप को कतई पसंद नहीं था। लड़की चार-पांच बार प्रेमी के साथ पकड़ी भी जा चुकी थी। मृतका उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रेमी राज़ी नहीं था।
2 जनवरी की रात 10 बजे जब लड़की घर आई तो उसके मां-बाप, खरी-खोटी सुनाकर समाज का उलाहना देने लगे। उसको सुधरने की हिदायत देने लगे, लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा। इस पर प्रेमी की उपेक्षा और मां बाप की फटकार से परेशान बेटी ने जब गला दबाकर मौत मांगी तो दोनों ने गुस्से में आकर दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वो घर का ताला बंद करके चले गए. 4 जनवरी को योजना के तहत उन्होंने शव को खेत में फेंक दिया। जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी दंपति को जेल भेज दिया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Google News.