देवेंद्र शर्मा, रोहतक: सरकार लूटपाट और अपहरण जैसी घटनाओं को रोकने लिए सख्त से सख्त कदम उठा रही है, लेकिन दंबग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला हरियाणा के रोहतक का है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। शादी के बाद डोली में बिदा हुई दुल्हन का फ़िल्मी स्टाइल में गांव के ही दबंगों ने अपहरण कर लिया। अपहरण करने के आरोपी कोई और नहीं बल्कि गांव के ही युवक थे जो पहले भी लड़की के साथ छेड़खानी करते थे।
परिजनों के अनुसार पहले भी मामले में पंचायत हुई थी, लेकिन गांव के दबंगो ने जबरदस्ती पंचायत में समझौता करवाया। यही नहीं आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं। हद तो तब हो गई जब दबंगों से परेशान होकर लड़की की बीच में ही पढ़ाई छुड़वानी पड़ी थी। फ़िलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। मामला रोहतक के मोखरा गांव का है, दबंगों का कहर इस कदर बढ़ेगा किसी ने सोचा भी नहीं था।
बड़े अरमानो के साथ माता पिता ने अपनी बेटी की शादी कर हंसी ख़ुशी बिदा किया, लेकिन दबंगो ने बीच रस्ते में डोली में बैठी दुल्हन को पिस्तौल के बल पर अगवा कर लिया। जिस वक्त ये घटना हुई उस समय डोली के साथ पूरी बारात मौजूद थी, लेकिन सबके बीच से दबंग युवक गाड़ी समेत दुल्हन का अपहरण कर ले गए। डोली लूटने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने घेराबंदी कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक कलानौर में महम बेरी रोड पर स्थित चिंदा होटल के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक बारात को रुकवा लिया। आरोपियों ने दुल्हे और उसके रिश्तेदारों को गाड़ी से नीचे उतार दिया और दुल्हन समेत गाड़ी को लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पांच से सात बदमाश थे, जिन्होंने स्कोर्पियो गाड़ी को रुकवा लिया। लड़की की शादी भिवानी के तोशाम के दांग गांव के एक युवक के साथ तय हुई थी।
दुल्हन की दादी ने बताया कि पड़ोस का ही अमित पिछले काफी समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। इसके लिए कई बार पंचायत भी हो चुकी है। लड़की की दादी ने आरोप लगाया की युवक काफी समय से लड़की के साथ छेड़खानी करता था और मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन दंबगो ने पंचायत में जबरदस्ती समझौता करवा दिया। उन्होंने तो ये भी आरोप लगाया है की मामले को लेकर बार-बार पुलिस में शिकायतें भी दी गई, लेकिन पुलिस ने भी आज तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.