विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक पार्टी के दौरान दलित युवक के खाना टच करने पर दबंगों के कहर का शिकार होना पड़ा। गुस्साए ऊंची जाति के दो युवकों ने दलित को बेरहमी से पीटा। जिसके बाद दलित युवक की मौत हो गई।
21वीं सदी में ये किसी तालिबानी सजा से कम नहीं कि एमपी के छतरपुर में एक दलित को महज़ खाना छूने के बदले इतनी बेरहमी से पीटा जाता है कि उसकी मौत हो जाती है। ये घटना बुंदेलखंड इलाके छतरपुर के किशनपुर गांव की है। दरअसल सोमवार को एक 25 वर्षीय दलित युवक मृतक देवराज अनुरागी को आरोपी भूरा सोनी और संतोष पाल ने खान पान की पार्टी में साफ-सफाई के लिए बुलाया था।
पुलिस के मुताबिक देवराज ने खाने को छू लिया इसी बात से नाराज होकर दोनों आरोपियों ने लाठियों से बेरहमी से देवराज की पिटाई कर डाली और उसके घर छोड़ गए। जिसके बाद कुछ देर में देवराज ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
समीर सौरभ, एएसपी, छतरपुर ने बताया, मृतक के भाई का कहना है कि देवराज घर पर खाना खा रहा था तभी आरोपी संतोष पाल उसे पकड़कर ले गए। जंगल में देवराज से बेरहमी से मारपीट कर उसे घर छोड़ गए। जिसके बाद उनके भाई की मौत हो गई
बहरहाल एमपी में ये पहला मामला नहीं है कि जब किसी दलित के साथ अत्याचार हुआ हो। लेकिन बड़ा सवाल ये कि आखिर कैसे इतना सब होने के वाबजूद छुआछूत का दंश आज भी दबंगों के हौसले इस कदर बढ़ा रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.