सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी बस दुर्घटना (Sidi Bus Accident) में एक ड्राइवर की बड़ी लापरवाही से 42 लोगों की मौत हो चुकी है। इनके शव नहर से निकाले जा चुके हैं। घटना में 6 लोगों को बचा लिया गया है। इस हादसे में जिसकी इतनी बड़ी लापरवाही थी वो खुद बस के गिरते ही खुद दरवाजा खोलकर बाहर आ गया और तैरकर निकल गया।
पुलिस ने ड्राइवर के बाहर आते ही उसे हिरासत में ले लिया। दोपहर 1 बजे तक करीब 6 यात्रियों को बचाया जा चुका है। बस में कुल 54 यात्री बैठे थे। अभी 6 लोगों का पता नहीं चल पा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 23 फीट गहरे नहर में पानी का बहाव इतना तेज था कि गिरते ही संभलने का मौका नहीं मिला। जो बस के बाहर आया वो बह गया। SDRF और गोताखोरों की टीम बाकी लोगों का पता लगा रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
ऐसे हुआ हादसा : 32 सीटर बस में 54 यात्रियों को भरकर बस सीधी से करीब 138 किमी दूर सतना आ रही थी। ड्राइवर को पता चला कि आगे जाम है। ऐसे में उसने रूट बदल लिया। वह जाम से बचकर जल्दी पहुंचने के चक्कर में संकरे रास्ते से नहर के किनारे जा रहा था। किनारे पर फिसलन के कारण बस का पहिया फिसला और ड्राइवर उसे संभाल नहीं पाया। बस सुबह साढ़े 7 बजे के करीब रामपुर के नैकिन इलाके में बाणसागर नहर में गिर गई। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाया और रेस्क्यू टीम आई। तब तक काफी समय हो गया। बस को क्रेन के जरिए 11 बजे के बाद नहर से निकाला गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.