अहमदाबाद: खुद का वीडियो बनाकर साबरमती रिवर फ्रंट नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली 23 वर्षीय आयशा को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। आयशा का वो सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लग गया है जिसे उसने सुसाइड से पहले लिखा था। ये रोमन और इंग्लिश में लिखा गया है।
सुसाइड नोट की शुरूआत ही आयशा ने आपने पति को I LOVE U लिखकर की है। वो बताती है कि पति की आंखों पर वो फिदा थी। क्यों फिदा थी वो बता नहीं पाई। उसने अपने कैरेक्टर को लेकर भी सुसाइड नोट में सफाई दी है। इससे साफ पता चलता है कि उसका पति और आरोपी आरिफ उसके चरित्र पर शंका करता था।
वो लिखती है कि वो पति के सिवा किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकती है। रिमांड खत्म होने के बाद आरिफ को कोर्ट में पेश किया गया। आयशा के पिता के वकील जफर पठान ने कोर्ट में आयशा का वो लेटर भी पेश किया।
पति ने अपनी करतूत छिपाने आयशा पर लगाए आरोप
आयशा ने लेटर के जरिए बताया है कि उसके पति आरिफ ने अपनी करतूत छिपाने के लिए उसके बेस्ट फ्रेंड के साथ उसका नाम जोड़ दिया। आयशा ने साफ किया कि वो उसके भाई जैसा है। इसी लेटर में आयशा आगे लिखती है कि मैंने कभी तुम्हें धोखा नहीं दिया है। तुमने हंसती खेलती दो जिंदगियों को उजाड़ दिया है। आई लव यू कुकू, मैं गलत नहीं थी बल्कि तुम्हारा स्वभाव ही गलत था।
पिटाई करने से मर गया था बच्चा
आयशा ने लेटर के जरिए बताया- तुमने मुझे 4 दिन के लिए कमरे में बंद कर दिया था, न खाना दिया था न पानी दिया था और मैं उस वक्त गर्भवती थी। तब भी तुम नहीं आए मेरी मदद के लिए और जब आए तब मुझे खूब पीटा था जिसकी वजह से मेरा लिटिल आरू मर गया। अब मैं उसके पास जा रही हूं।
परिवार का दावा- आरिफ के दूसरी लड़की से थे संबंध
पुलिस को आयशा और आरिफ के मोबाइल मिल चुके हैं। अब पुलिस आरिफ का कॉल डिटेल खंगालकर ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसके किस लड़की के साथ संबंध थे। हालांकि पुलिस के पास वो रिकॉर्डिंग भी है जिसमें आयशा और आरिफ की बातचीत रिकॉर्ड है। जिसमें आरिफ आयशा से कह रहा है कि मरना है तो मर जा। वीडियो बनाकर भेज देना।
पिता ने बताया- फोन पर बात नहीं करने देते थे
आयशा के पिता ने बताया कि 6 जुलाई 2018 को आयशा का निकाह राजस्थान के जालौर के रहने वाले आरिफ से हुई थी। निकाह के बाद से ससुराल वाले उसे बहुत तंग करते थे। उसने जब ये बात बतानी चाही तो पति ने मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उसने पड़ोसी का फोन लेकर पिता को ये बात बताई। बेटी पर जुल्म की कहानी जानकर मार्च 2020 में पिता उसे घर ले आए। यहां आने के बाद उन्होंने आयशा के ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया।
दहेज की मांग करते थे, बेटी को मायके छोड़ गए
आयशा के पिता ने बताया कि उसके ससुराल वाले निकाह के बाद से ही दहेज की मांग करते थे। दो बार वे आयशा को मायके छोड़ गए। रिश्तेदारों ने बहुत समझाया पर वे नहीं माने। आए दिन वो आयशा को प्रताड़ित करते रहते थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.