जयपुर: जूसर मिक्सर से जूस और लस्सी की जगह जब अचानक सोना निकला तो लोग दंग रह गए। सोने का वजन 461 ग्राम था जिसकी बाजार में कीमत साढ़े 21.36 लाख के करीब है। बताया जा रहा है कि जूसर मिक्सर जहां से आया है वहां सोने का भाव कम है। यानी इस सोने को यदि जयपुर के सर्राफा बाजार में बेचा गया होता तो डेढ़ लाख तक का फायदा होता।
Gold तस्कर एक से बढ़कर एक तरकीब के जरिए गोल्ड स्मग्लिंग कर रहे हैं। मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एक मजदूर जूसर-मिक्सर के साथ पकड़ा गया। दरअसल ये जूसर मिक्सर उसके ट्रॉली बैग में था। जब कस्टम वालों को आशंका हुई तो जूसर को निकालकर देखा गया। जूसर के मोटर के भीतर कुछ होने की आशंका के चलते उसके ऊपर चढ़ी लोहे की परत को कटर से काटा गया। कटर से काटते ही मोटर के भीतर 461 ग्राम सोना निकला। ये सोना 24 कैरेट का था।
मजदूर को किसी ने दिया था जूसर:
पकड़ा गया युवक दुबई में शिप पर माल को लोड-अनलोड करने का काम करता है। उससे पूछने पर बताया कि उसे ये मशीन किसर अन्य व्यक्ति ने दिया था। उसी ने मजदूर का एयर टिकट भी कराया था। व्यक्ति ने मशीन जयपुर में किसी और शख्स को देने के लिए कहा था। कस्टम के अधिकारी उस शख्स का पता लगा रहे हैं जिसे ये मशीन डिलीवर होना था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.