दीपक दुबे, मुंबई: जब दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था, उस वक्त मुंबई में हुए एक मर्डर ने सनसनी फैला दी। 31 दिसंबर की रात हुए जानवी कुकरेजा हत्याकांड मामले में भले ही पुलिस ने उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर अपनी थ्योरी बता दी हो, लेकिन इसके बावजूद कई सवाल उठ रहे हैं।
19 साल की जानवी कुकरेजा हत्याकांड मामले में मुम्बई पुलिस ने जानवी के 2 दोस्तों श्री जोधनकर और दिया पाडनकर को गिरफ्तार किया है, इन पर जानवी के मर्डर का आरोप है। आरोप है कि जानवी का दोस्त श्री जोधनकर दिया पाडनकर को डेट करने लगा था। तीनों मर्डर की रात मौजूद थे और उनमें झगड़ा हुआ। इस लड़ाई में श्री और दिया ने जानवी का मर्डर कर दिया।
पार्टी में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना छत पर नहीं घटी। जानवी की लाश को दूसरी मंजिल पर सीढ़ी की रेलिंग से टकराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि सिर में चोट लगने से जानवी की मौत हुई। जहां जानवी की डेडबॉडी मिली, वहां बहुत खून फैला हुआ था। सिर के बाल का कुछ हिस्सा उसकी बॉडी के पास था। जानवी के शरीर पर कई खंरोच के निशान मिले हैं। हर एंगल पर जांच की जा रही है।
जानवी मुम्बई के खार इलाके की जिस भगवती हाइट्स नामक बिल्डिंग के टेरेस पर पार्टी कर रही थी, उस पार्टी में कुल 12 लोग मौजूद थे। जिसमें से 5 लड़कियां, दो आरोपी शामिल थे। खार पुलिस जब घटनास्थल पर पहुचीं तो जानवी की बॉडी अर्धनग्न (सेमी न्यूड) अवस्था में थी। खार पुलिस ने जब आरोपी श्री जोधनकर और दिया पाडनकर की कस्टडी के लिए रिमांड एप्लिकेशन बान्द्रा कोर्ट के समक्ष पेश किया तो उसमें इस बात का जिक्र किया है कि "जानवी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के सीढ़ी के पास मिली जानवी ने काले रंग का ड्रेस पहना था"
पुलिस को घटनास्थल पर मिले ये निशान
खार पुलिस के अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुच कर देखा तो जानवी खून से लथपथ थी। सीढ़ी व फर्श पर खून फैला हुआ था और जानवी के बाल का कुछ हिस्सा टूटा हुआ जो उसकी बॉडी के पास पड़ा था। उसका जूता सीढ़ी पर था जबकि शरीर के निचले हिस्से के कपड़े जांघ पर थे, जबकि उसका सिर, उसके हाथ, हथेलियां, दोनों घुटने, पीठ, टखने और उसके दोनों पैरों पर खरोंच के निशान थे। खार पुलिस इस निर्मम हत्याकांड मामले में यौन शोषण की संभावना से भी इंकार नहीं कर रही है।
मुम्बई पुलिस ने दोनों आरोपी श्री जोधनकर और दिया पाडनकर को कोर्ट में शनिवार को पेश किया जहां कोर्ट ने 7 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में इन्हें भेजा गया है। पुलिस ने अपनी रिमांड एप्लिकेशन में कहा है कि उसके शरीर कई हिस्से पर खरोंच के निशान मौजूद थे, जांच करनी है कि उस पार्टी में और कितने लोग मौजूद थे। पुलिस के रिमांड कॉपी के मुताबिक आरोपी श्री के हाथ और सिर जख्मी हुआ है। जबकि दिया के होेठ में चोट लगी है। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं।
पहला सवाल, लव ट्रायंगल
पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है क्योंकि शक है कि इस हत्या के पीछे लव ट्रायंगल है, क्योंकि शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि जानवी और श्री तीन सालों तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे और उसे पसंद नहीं था कि श्री से किसी और कि करीबियां हों। जबकि उस पार्टी में श्री और दिया काफी करीब दिखाई दिए।
यौन शोषण के बारे में एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह ऐसे किसी केस में SOP प्रोसीजर है जब किसी महिला की लाश ऐसी अवस्था में मिली है तो ऐसे में रिपोर्ट का इतंजार किया जा रहा है उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुचेंगे। पुलिस ने पार्टी में मौजूद 12 लोगों के बयान दर्ज किए है जिसमें से 4 लोगों के स्टेटमेंट रिमांड एप्लिकेशन में कस्टडी लेने के दौरान बताए गए। पुलिस की तफ्तीश में चार बयान सामने आए हैं।
पहला बयान-
22 साल की लड़की भी इस पार्टी में 31 दिसम्बर की रात को मौजूद थी। इसने बताया कि एक दूसरी लड़की ने इसे बोला था कि उसने जानवी और श्री को टेरेस पर एक कोने में एक दूसरे के बेहद करीब जाते हुए देखा। कुछ देर बाद दीया जो छत पर रखे सोफे पर काफी नशे में थी, सो गई। उसके बाद श्री दीया के पास जाकर बैठ गया जहां दोनो एक दूसरे के काफी करीब हो गए। जानवी को यह पसन्द नहीं आया और उसने प्रोजेक्टर से लगे अपने फोन को निकाल दिया।
दूसरा बयान-
22 वर्षीय एक दूसरी लड़की ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि उसने दीया को यश आहूजा (पार्टी ऑर्गनाइज करने वाला) के बेडरूम में देखा, उस वक्त रात के करीब 1.30 बज रहे थे।
तीसरा बयान-
पार्टी में मौजूद 20 साल के लड़के ने बताया कि जानवी और श्री टेरेस पर एक दूसरे के काफी करीब थे। उसके बाद ये लिफ्ट से यश के घर में गया, जहां दीया को बाथरूम में होंठ से खून पोंछते देखा।
चौथा बयान-
23 साल के एक दूसरे लड़के ने बताया कि दीया श्री को पसंद करती थी। रात करीब 1.15 बजे के करीब दीया टेरेस पर उल्टी करने लगी। प्रतीक और जानवी उसे लिफ्ट से यश के घर में ले गए। इसके बाद यह लड़का टेरेस पर गया, जहां इसने जानवी और श्री को काफी करीब देखा, उसके बाद जब यह फिर यश के घर गया तो दीया को होंठ से खून साफ करते हुए देखा।
पुलिस के रिमांड एप्लिकेशन के मुताबिक दिया और श्री को बेहद करीब जाते देख जानवी ने अपनी एक 19 वर्षीय दोस्त को कॉल किया और कहा कि उसे पसंद नहीं है कि श्री दीया के करीब जाए, वो उससे प्यार करती है उसे छोड़ नहीं सकती। पुलिस ने मृतका का Vaginal swab फॉरेंसिक टीम को भेजा है। जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्राथमिक जानकारी यह बता रही है कि जानवी की मौत सिर में चोट आने से हुई है।
क्या दूसरी मंजिल से जानवी को खींचा गया?
पुलिस अधिकारी के मुताबिक हमें जांच में यह पता चला है कि जानवी के ऊपर दूसरी मंजिल पर हमला किया गया। उसके सिर का बाल पकड़कर घसीटते हुए ग्राउंड फ्लोर तक लाया गया। जिसकी वजह से खून के निशान फ्लोर, सीढ़ी और रेलिंग पर पाए गए।
क्या पार्टी में हुआ ड्रग का इस्तेमाल?
पुलिस ने सभी के ब्लड और यूरिन सैम्पल लिए है और फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। यहां यह जांचा जा रहा है कि कहीं ड्रग्स का इस्तेमाल तो पार्टी में नहीं किया गया। लेकिन फिजिकल एविडेन्स ऐसा कुछ नहीं मिला है अब तक कि पार्टी में ड्रग का इस्तेमाल हुआ हो।
वहीं श्री के वकील ने बान्द्रा कोर्ट में जिरह के दौरान कहा कि पुलिस ने कहा है कि स्टेटमेंट रिकार्ड किया जा चुका है। फॉरेंसिक एविडेन्स कलेक्ट किए जा चुके हैं, ऐसे में पुलिस कस्टडी की जरूरत नहीं क्योंकि आरोपी गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज की जरूरत है। वहीं दीया के वकील ने कहा कि दिया पीड़िता और आरोपी की लड़ाई का बीच बचाव कर रही थी, दोनों के झगड़े को शांत कराने की कोशिश कर रही थी।
कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं?
पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि तीनों के बीच टेरेस पर कोई झगड़ा नहीं हुआ। टेरेस पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक व आरोपी के बीच सब कुछ जरूर ठीक नहीं दिख रहा था, लेकिन किसी ने झगड़ा करते हुए नहीं देखा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पार्टी में मौजूद दिए गए लोगों के बयान विरोधाभासी है जिसकी जांच की जा रही है।
सूत्र के मुताबिक श्री ने अपने बयान में बताया है कि इसको नहीं पता कि यह खुद कैसे साइन अस्पताल पहुचां। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें श्री बिल्डिंग से बाहर घटना के बाद फ़टे हुए कपड़े में निकलते हुए दिखा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.