---- विज्ञापन ----
News24
धमतरी: आज का दौर सोशल मीडिया का है जिसके जरिए लोग वायरल वीडियो को देखना और शेयर करना खूब पसंद करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर के बच्चे का सिर पानी पीने के दौरान लोटे के अंदर फंस गया, जिसके बाद उसकी मां उसे यहां-वहां लेकर घूमती रही। इधर आसपास के लोगों ने उसके सिर से लोटा निकालने का काफी प्रयास किया, मगर बात नहीं बनी। इधर इस अजीब नजारे को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद अब यह वीडियो खूब वायरल होने लगा।
दरअसल, मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र का है जहां वन विभाग का लकड़ी रखने वाला काष्ठगार है। इसी के पास में भगवान शिव का मंदिर है, जहां बड़ी संख्या में बंदर रहते हैं। यहां आने-जाने वाले लोग इन बंदरों का कुछ ना कुछ खाने के लिए देते रहते हैं। यह भी एक वजह है कि यहां बंदर हमेशा मंदिर के चारों तरफ घूमते रहते हैं। आने-जाने वाले लोगों से खाने का सामान भी छीन लेते हैं।
बताया गया कि शुक्रवार को मंदिर में किसी ने तांबे के लोटे से भगवान को जल चढ़ाया था। इसके बाद उसी लोटे में जल रखकर वो कहीं चले गया। इधर, इस लोटे पर जब बंदर के बच्चे की नजर पड़ी तो वह वहां पहुंच गया और उसमें से पानी पीने लगा। इसी दौरान उसका सिर उस लोटे में फंस गया, जिसके बाद उस बच्चे की मां उसे वहां से ले गई और पेड़ पर चढ़ गई।
आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने शुक्रवार को ही वन विभाग को इस बात की सूचना दे दी थी। मगर विभाग की तरफ से कोई आया ही नहीं। राहत की बात ये रही की लोटा अपने आप ही निकल गया, नहीं तो बंदर के बच्चे की जान भी जा सकती थी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.