---- विज्ञापन ----
News24
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लव मैरिज के कुछ सालों बाद ही पत्नी की अचानक मौत हो गई। पुलिस ने जब मामले की शिनाख्त की तो पति ने इसकी वजह उल्टी-दस्त होना बताया, लेकिन जब मामला संदिग्ध लगा तो बच्चों से बात करने पर पुलिस के सामने जो आया वो वाकई में चौंका देने वाला था।
पूरा मामला जिले के टिकरापारा का है जहां महाराष्ट्र मोहल्ला निवासी मोहन राजगीर पेंटिंग का काम करता है। करीब 12 साल पहले उसकी डिपरापारा निवासी अंजली राव से लव मैरिज हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक था, उसकी दो बेटियां भी हुईं। घर चलाने अंजली भी झाडू-पोंछा व बर्तन साफ करने का काम करती थी।
और पढ़िए – सूदखोरों के आतंक ने ली एक और जान, सुसाइड नोट के जरिए हुआ पूरा खुलासा
आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था और शराब पीकर मारपीट करता था। बीते 8 दिसंबर की रात मोहन शराब पीकर घर आया, पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। रात करीब 2 बजे उसकी पत्नी को उल्टी होने लगी। दूसरे दिन सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने मौत की वजह उल्टी-दस्त होना बताई।
मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इधर, उसके बेटियों से पूछताछ भी की गई। तब उन्होंने अपनी मां के साथ पिता के विवाद करने व पिटाई करने की जानकारी दी। PM रिपोर्ट में सिर में अंदरूनी चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहन राजगीर के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.