---- विज्ञापन ----
News24
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां अंधविश्वास के चलते आरोपी ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने दो बच्चों की मौत का जिम्मेदार अपने चाचा को बताते हुए उन्हें मार डाला।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दिन थाना कोतवाली में एक प्रार्थी द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि इसके पिता स्व0 रामलू कुड़मुल निवासी संतोषपुर को लक्ष्मण कुड़मुल के द्वारा दिनांक बुधवार की रात्रि में सोते समय डण्डे से सिर पर मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है । रिपोर्ट में थाना बीजापुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में टीम बनाई गई, जिसके बाद फरार आरोपी की पतासाजी की गई। विवेचना के दौरान गवाहों के कथन, घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके से साक्ष्य एकत्रित किये गये । सूचना के आधार पर घटना के फरार आरोपी को संतोषपुर अन्य मोहल्ले से पकड़ा गया।
पकड़े गये आरोपी से जब पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने बताया कि वर्ष 2020-21 में उसके दो बच्चों की मौत का जिम्मेदार उसने अपने चाचा रामलू को बताया। आरोपी के मुताबिक जादू-टोना करने से उसके बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके अगले युवक ने बुधवार रात्रि में अपने चाचा को सोते समय डण्डे से सिर में वार मौत के घाट उतार दिया। आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त आलाजरब (डण्डा) बरामद किया गया । थाना कोतवाली बीजापुर द्वारा घटना के आरोपी लक्ष्मण कुड़मुल की विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त को माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.