---- विज्ञापन ----
News24
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार नगर निगमों के बाद अब नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों तक किया जा रहा है। इसके तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए महिला चिकित्सक की घर पहुंचकर सेवाएं देंगी। सीएम ने इसके लिए 60 नवीन मोबाइल मेडिकल यूनिट का लोकार्पण किया।
सीएम बघेल ने ट्ववीट कर लिखा कि महिलाओं को उनकी चौखट पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए महिला चिकित्सक की घर पहुंच सेवा दी जाएगी।
बता दें कि इससे पहले राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 71.08 करोड़ रूपए की दूसरी किस्त मुख्यमंत्री ने जारी की। इसके बाद पशुपालकों, महिला समूहों और गोठान समितियों को 13.62 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। वहीं दूसरी ओर 728 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 10.91 करोड़ रुपए की बीमा राशि मिली।
मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला समूहों को 13.62 करोड़ रुपये का भुगतान किया। गोधन न्याय योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों, स्व-सहायता समूहों एवं गौठान समितियों को अब तक 226.18 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार नगर निगमों के बाद अब नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों तक किया जा रहा है। इसके तहत मुख्यमंत्री बघेल ने 60 नवीन मोबाइल मेडिकल यूनिट का लोकार्पण किया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.