---- विज्ञापन ----
News24
यशवंत साहू, भिलाई। दुर्ग पुलिस ने 22 दिन पहले हुए हत्याकांड का खुलासा किया है। 8 नवंबर को बाफना टोल प्लाजा के पास ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस को एक लाश मिली थी। मृतक का नाम आकाश साहू था। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शराब पिलाने के बहाने ले जाने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। दुर्ग पुलिस ने आज पूरे मामले का खुलासा किया है।
जानवर नोच रहे थे शव
जब पुलिस को सूचना मिली तो शव को जानवर नोच रहे थे। थाने से तत्काल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया गया। मौके पर एफएसएल फोटोग्राफर डॉग स्कॉट की टीम को बुलाया गया। मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही कर जिला अस्पताल दुर्ग से पीएम कराया गया।
दुर्ग एसएसपी बद्रीनारायण मीणा ( IPS ), एएसपी संजय ध्रुव ( रापुसे ) ( शहर ) के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई। शुरुआती तौर पर घटना सूनसान स्थल में होने से तथा आसपास सीसीटीवी न होने से कोई चश्मदीद गवाह न होने एवं शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो जाने से पुलिस जांच में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अलग - अलग 06 टीमें गठित कर टीम द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी संकलन कर घटना स्थल के आस-पास आवागमन के संभावित सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी को चिन्हित कर फुटेज खंगाला गया।
साइबर एनालिसिस किया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात मृतक के शरीर में बने टैटू एवं शरीर में पहने हुए कपड़ों से अज्ञात मृतक की पहचान आकाश साहू के रूप में हुई। मृतक के परिजनों एवं संबंधितों, मृतक के दोस्तों एवं लड़ाई झगड़ा करने वालों के बारे में सभी पहलुओं की बारिकी से जांच कर पूछताछ की गई।
सीन रिक्रियेट कर पूछताछ पर मिले संदेही
पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जिस पर आरोपियों ने बताया कि दिनांक 05 नवंबर 2021 को मृतक आकाश साहू के द्वारा पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देने की धमकी देने की बात को लेकर आरोपीगणों का विवाद हुआ, जिसके बाद सभी ने आकाश को सबक सिखाने की ठान ली।
आकाश साहू को पांचों मोटर साइकल में बिठाकर शराब पिलाने के बहाने ट्रांसपोर्ट नगर दुर्ग ले गए, जहां उसके गले में चाकू से वार किया और फिर लात-घूंसे से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों के द्वारा घटना में इस्तेमाल किये गए एक लोहे का धारदार चाकू , 02 नग मोटर साइकिल जप्त कर, आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
आरोपियों की पहचान सुजित मौर्या पिता रामजितन मौर्या उम्र 23 वर्ष आवास उरला, सुधीर मौर्या पिता रामजतिन मौर्या उम्र 29 साल साकिन बाम्बे आवास उरला दुर्ग, दीपक विश्वकर्मा पिता संतराम विश्वकर्मा उम्र 23 साल साकिन बाम्बे आवास उरला दुर्ग, शुभम उर्फ मोनू शह पिता सुवीर शाह उम्र 21 साल साकिन रेल्वे कालोनी दुर्ग, राजकुमार शाह पिता सुधीर शाह उम्र 30 साल साकिन रेल्वे कालोनी दुर्ग के रूप में हुई है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.