---- विज्ञापन ----
News24
यशवंत साहू, दुर्ग: छत्तीसगढ़ में दुर्ग नगर निगम ने रविवार को अपना तीसरा भव्य फ्लावर शो कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर राजेंद्र पार्क को फूलों से सजाया गया। फूलों का एक विशाल प्रवेश द्वार भी बनाया गया था। फूलों को देखने से सुबह से लोगों का आना शुरू हो गया था। यहां दिनभर बड़ी संख्या में लोग आते रहे।
हर साल आयोजित किए जाने वाले दुर्ग निगम के इस भव्य फ्लावर शो कार्यक्रम को इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आयोजित किया गया था। यहां शासन की कल्याणकारी योजना से अवगत कराते हुए उनके अलग-अलग मॉडल तैयार किए गए थे, जिससे लोग उन्हें जान सकें। इस दौरान मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ योजना,पौनी पसारी योजना गोधन योजना, श्री धन्वन्तरी मेडिकल, गौठान, एवं अनेक प्रजाति के फूलों व फलों की प्रदर्शनी लगाने के साथ ही उसकी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। नगर निगम दुर्ग ने इस फ्लावर शो को मनोरंजक भी बनाया जिससे बड़ों के साथ ही बच्चे भी इसका आनंद ले सकें। यहां अलग-अलग तरह की रंगोली, पेंटिंग्स व अन्य प्रतियोगिता के स्टॉल भी लगाए गए थे। यहां बच्चे या बड़े अपना रजिस्ट्रेशन कराकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते थे।
फ्लावर शो देखने भिलाई से पहुंची सम्मी राय ने बताया कि हर साल फ्लावर शो होता है। इसका हम साल भर से इंतजार रहता है। यहां आए हैं। बहुत अच्छा लग रहा है। अलग-अलग वैरायटी के फूलों को देखकर काफी अच्छा लग रहा है। दुर्ग की शिवलता सिंह ने बताया कि यहां प्रकृति के करीब सब लोगों से मिल रहे हैं। यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। लोगों को ऐसी जगह आना चाहिए।
फ्लॉवर शो में स्टॉल लगाकर अलग-अलग प्रजाति के फूल रखे गए थे। इसमें गेंदा की कई वैरायटी के साथ ही, गुलाब, डच गुलाब, झरवेरा और कई तरह की विदेशी प्रजाति के फूल शामिल थे। इस दौरान स्टॉल में गोभी के फूल, ब्रोकली, छोटे नींबू, पपीता, संतारा आदि फल व सब्जियों को भी रखा गया था।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.