---- विज्ञापन ----
News24
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के मेन रोड स्थित कि स्टोर में बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चोर के कब्जे से पुलिस ने 5 लाख रुपये भी बरामद किये हैं। एडिशनल एसपी ओपी. शर्मा ने बताया कि पुलिस को किरी स्टोर से चोरी होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एडिशनल एसपी, कोतवाली, बोधघाट व परपा पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
बता दें कि वारदात के बाद फोरेंसिक व साइबर टीम को भी मामले पर जांच के निर्देश दिये गये और फिर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी चोर राकेश कुमार करटामी तोंगपाल का निवासी है जो किरी स्टोर का ही कर्मचारी है। आरोपित ने कुछ दिन पूर्व ही दुकान में कर्मचारी के रूप में काम शुरू किया था। युवक के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
पूछताछ में आरोपी चोर ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व ही कर्मचारी के रूप में काम शुरू किया था और चोरी करने के पीछे उसने जरूरत मंद सामग्री खरीदने का मामूली कारण बताते हुए चोरी की वारदात को स्वीकार किया है। आरोपित राकेश ने बताया कि वह देर रात करीब 12 बजे दुकान पहुंचा और फावड़े की मदद से उसने ताले को तोड़ा जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरी की यह पूरी वारदात किरी स्टोर में लगे सीसीटीवी और शहर के अलग-अलग स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर तमाम सीसीटीवी खंगाले और आरोपी चोर को धर दबोंचा। साथ ही बस्तर पुलिस ने बस्तर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी लगाने की अपील की है ताकि बस्तर में बढ़ते अपराधों को रोका जा सके। वहीं इस मामले में कोतवाली टीआई एमन साहू , बोधघाट टीआई लालजी सिन्हा , परपा थाना धनंजय सिन्हा , प्रमोद ठाकुर की अहम भुमका रही।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.