---- विज्ञापन ----
News24
महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती 12 मई को पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रुप मनाता है। इसी कड़ी में महासमुंद जिले के सूर्या नर्सिंग कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। नर्स दिवस पर गुरुवार को सबसे पहले मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी मेघा टेंभुलकर साहू ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में कैंडिल जलाकर प्रतिज्ञा ली कि उनके बताये मार्ग पर चलकर लोगों की सेवा करेंगे। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले की 30 नर्स, जिले के 15 सी एच ओ एवं तीन सालों में टॉप करने वाले 10 नर्सों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक का कहना है कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल विश्व की पहली नर्स थीं और नर्सिंग के क्षेत्र में जो उनका योगदान था उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं नर्सिंग के छात्रों का कहना है कि आज के दिन उन्हें सम्मानित किया गया। हमें बहुत अच्छा लगा और हम लोग इस क्षेत्र में तन-मन-धन से लोगों की सेवा करेंगे। गौरतलब है कि नर्सेज कोविड - 19 के खिलाफ लड़ाई में असली नायक के रुप में उभरी है। इस महामारी के दौर में भी नर्सेज अपनी जान की परवाह किये बिना तन-मन से सेवा कर लोगों की जान बचाई है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.