---- विज्ञापन ----
News24
दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस के एक काम से आज एक दुल्हन के चेहरे पर मुस्कान आ गई। दरअसल, दुल्हन के जेवर चोरी हो गए थे। घर वालों ने डायल-112 को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बिना देरी किए खोजबीन की और एक कमरे से गहने को ढूंढ़ निकाले। पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। बुधवार को डायल-112 को एक सूचना मिली कि आशीर्वाद भवन में चल रहे शादी विवाह कार्यक्रम से दुल्हन का गहना चोरी हो गया है। सूचना पर तत्काल डायल 112 की टीम तथा मोहन नगर थाने की पेट्रोलिंग पार्टी आशीर्वाद भवन पहुंची।
पूछताछ पर पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सोने चांदी के जेवरात को जिस जगह पर रखा गया था। उसे वहां से हटा लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को जैसे ही इसकी सूचना दी वैसे ही मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी व 112 की टीम ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सूक्ष्मता से समस्त भवन की जांच की। भवन में कार्यरत कैटरिंग, टेंट एवं अन्य लोगों से तथा शादी में आए लोगों से बारीकी से पूछताछ की गई तथा उनके सभी कमरों को बारीकी से चेकिंग कर तलाशी ली।
और पढ़िए - Chhattisgarh News: स्टोर में कर्मचारी को रखने से पहले हो जाएं सावधान! पलक झपकते ही लगाई लाखों की चपत
तलाशी के दौरान एक कमरे में दुल्हन के चोरी गये सोने चांदी के कीमती जेवरात, जिनकी कीमत करीबन 08 लाख को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। शादी विवाह में सम्मिलित सभी रिश्तेदारों ने पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट होकर पुलिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
उपरोक्त कार्रवाई में पेट्रोलिंग के सहायक उप निरीक्षक अशोक साहू, आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक नवीन यादव, डायल 112 में तैनात आरक्षक भूषण जोशी तथा महिला स्वयं सेविका यामिनी देवांगन तथा डायल 112 के चालक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने उक्त कर्मचारियों को त्वरित रिस्पॉन्स व घटना को रोकने के लिए पुरस्कृत कर लिया गया l
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.