---- विज्ञापन ----
News24
रायगढ़: छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ की विगत 27 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ रायगढ़ टीवी टावर रोड स्थित पर्यवारण पार्क में हड़ताल पर बैठे हैं।
बता दें की छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ अपनी दस सूत्री मांगों लेकर हड़ताल पर है। वहीं गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के 16वें दिन छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ के उप प्रांत अध्यक्ष हेमंत कुमार बघेल लिपिक कर्मचारी संघ शाखा रायगढ़ के धरना स्थल पर्यवारण पार्क पहुंचे और उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने कहा की हम अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं। अभी तक सरकार ने कोई पहल नहीं की है। लेकिन हमारे प्रधान मुख्य संरक्षक के द्वारा पहल की जा चुकी है और हमारे मांगों पर चर्चा की गई है।
अध्यक्ष बघेल ने आगे कहा कि उन्होंने हमारी दसों मांगों पर अनुसंशा करके सरकार को प्रेषित किया है। उम्मीद है कि जल्द शासन स्तर पर निर्णय लिया जा सकता है और जब तक मांग पूरी नहीं होती हैं तब तक हमारी यह हड़ताल अनवरत जारी रहेगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.