---- विज्ञापन ----
News24
कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में शहर के भीतर एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने एक बड़े व्यापारी अशोक राठी के घर से सोने- चांदी समेत 13 लाख रुपये के नगदी रकम की चोरी की है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के एक प्रतिष्ठित बड़े व्यापारी अशोक राठी का पूरा परिवार बेटे की शादी के लिए बाहर गया हुआ था। उन्होंने जाने से पूर्व अपने घर के सामने 28 से 1 दिसम्बर तक दुकान बंद होने की सूचना भी चस्पा की थी, जिसकी रेकी कर अज्ञात चोर पीछे के रास्ते से घर में प्रवेश कर गए। चोरों ने घुसते ही लॉकर व आलमारी को तोड़कर अंदर रखे 13 लाख नगद व सोने- चांदी पर हाथ साफ किया।
व्यापारी को जैसे ही इस वारदात की जानकारी लगी वह सीधा घर पहुंचा, जहां उसके होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.