---- विज्ञापन ----
News24
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा से ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी अजय को पिपरिया पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं मुख्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। जून माह 2021 में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
दरअसल, पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम गांगपुर निवासी नीलम बंजारे को पैसे दुगने करने का झांसा देकर ऑनलाइन ठग लिया था, जहां उसे 5 लाख से ज्यादा की चपत लगी थी। प्रार्थियां ने पिपरिया थाने में मामले की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीर में लिया। पुलिस ने टीम गठित कर राजस्थान रवाना हुई।
बता दें कि 5 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपी पुलिस को कई दिनों से चकमा दे रहे थे। आखिरकार पुलिस ने ठग के आरोपी अजय को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अभी भी मुख्य आरोपी सहुद खान पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.