---- विज्ञापन ----
News24
बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के भाटापारा स्थित द्वारिका ज्वेलर्स में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपियों को चंद घंटों हिरासत में ले लेकर जेल के सीखचों में भेज दिया है।
पूरा मामला भाटापारा शहर थाने के अंतर्गत सदर बाजार का है जहां स्थित द्वारिका ज्वेलर्स में जेवरात खरीदने आये तीन लोगों ने ज्वेलर्स के आंखों में धूल झोंककर लगभग 35 हजार रुपये के चांदी के जेवर पार कर दिए। आरोपियों की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
ज्वेलर्स व्यापारी की रिपोर्ट पर थानाप्रभारी महेश ध्रुव ने तत्काल घटनास्थल पहुंच CCTV फुटेज खंगाल शहर के बाकी सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को ढूंढ़ कर उनसे जेवरात बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में दो पुरुष व एक महिला शामिल है, पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
और पढ़िए -MP: नोट डबल करने का झांसा देकर लोगों से करते थे ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल ने बताया कि घटना मंगलवार की है आरोपी गण अपने रिश्तेदार के यहां छट्टी कार्यक्रम में आये थे, जहां से जेवरात खरीदने ज्वेलर्स की दुकान पर गये और दुकान में जेवर देखते-देखते चांदी के जेवर को चोरी कर ले गये। मामले की रिपोर्ट पर तत्काल भाटापारा शहर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद ली और आरोपियों तक पहुंच गयी। फिलहाल, सभी आरोपियों को चोरी के आरोप में मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.