---- विज्ञापन ----
News24
बिलासपुर। हत्या के फरार तीन आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे जिले से मजदूरी कार्य करते हुए दबोच लिया है। ये तीनों आरोपी अपराध को अंजाम देखकर पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। वहीं बिलासपुर से ये तीनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर पहले हैदराबाद गए और फिर वहां से महाराष्ट्र के पुणे पहुंच गए।
इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने तीन स्पेशल टीमें गठित की थी, और सायबर सेल की मदद से पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल मामला जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। ग्राम कोरमी में बीते 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड़ का आयोजन गांव में ही किया गया था। इस दौरान दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें घायल उमेश यादव की मौत हो गई।
मामले की सीसीटीवी फुटेज को देखते पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज किया और तीन आरोपी सुनील भार्गव, मुसवा टंडन और आकाश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। वहीं घटना में शामिल तीन और आरोपी जीतेन्द्र भार्गव, विशाल बंजारे और राजकुमार धुरी फरार हो गए थे।
इस संबंध में मामले का खुलासा करते हुए ASP उमेश कश्यप, CSP स्नेहिल साहू तथा सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैशुल शाह ने बताया कि मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था। जिस पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की विवेचना कार्यवाही में जुटी हुई है
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.