---- विज्ञापन ----
News24
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर पूरी घटना का खुलासा कर दिया। शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल और क्राइम एडिशनल अभिषेक माहेश्वरी ने पूरे मामले का खुलासा किया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी कैशियर आकाश यादव ने ही अपने भतीजे के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी, जिसमें जमीन कारोबारी कान्हा बाजारी के 10 लाख रुपये बैंक में जमा कराने जाने के दौरान फाफाडीह एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर 3 अज्ञात लुटेरों द्वारा चाकू मारकर नगदी लूटने की शिकायत पुलिस में की थी।
और पढ़िए - MP News: रिटायर्ड प्रिंसिपल ने 2 सूदखोरों से परेशान होकर SP से लगाई मदद की गुहार
पूछताछ के दौरान आरोपी कैशियर अलग-अलग समय में पूछे जाने वाले सवालों का हरबार अलग-अलग जवाब देकर पुलिस की टीम को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने देर रात कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो आरोपी कैशियर आकाश यादव टूट गया और पुरी वारदात अपने नबालिग भतीजे के साथ अंजाम देना कुबूल किया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने नाबालिग भतीजे को घटनास्थल पर पहले से ही बुलाकर रखा था और कैशियर के घटनास्थल पर पहुंचने पर आरोपी ने अपने भतीजे को खुद अपने चेहरे पर तीन चार मुक्के मारने के लिए कहा और पैसों की थैली और मोबाइल अपने घर पत्नी के पास पहुंचाने के लिए कहा।
और पढ़िए - हरियाणा से गिरफ्तार चार खालिस्तानी आतंकवादियों से जुड़े दो और संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़े
इतना ही नहीं पूरी घटना सच्ची लगे इसके लिए आरोपी कैशियर ने पहले से अपने पास रखे कटरनुमा चाकू से अपने बाये पेट की तरफ हल्के हाथ से मार लिये। इसके बाद आरोपी ने राह चलते एक राहगीर के मोबाइल से लूट की घटना की जानकारी अपने सेठ कान्हा को दी और कान्हा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम को आरोपी कैशियर आकाश यादव बदहवास हालत में मिला। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कर्ज में डूबने के कारण उसने लूट की झूठी साजिश रची थी।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.