---- विज्ञापन ----
News24
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का गायलूंगा गांव में शराब नहीं मिलने पर एक महिला को गोली मारने के मामले में अभी तक पुलिस को बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग पाया है। इधर घायल महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सघन उपचार के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जिले में नक्सली समस्या के दौरान गायलूंगा सहित आस-पास के कई गांवों को पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्र के रूप में चिन्हित कर रखा है। इसी वजह से पुलिस की जांच टीम आस-पास के जिलों के साथ पड़ोसी राज्य झारखंड में भी बदमाशों की तलाश कर रही है।
वहीं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने गायलूंगा गांव पहुंच कर ग्रामीणों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण को इस अंचल में शांति कायम करने के लिए प्रशासन का भरपूर सहयोग करना चाहिए। गणेश राम भगत ने मामूली सी बात पर महिला को गोली मारकर घायल करने की घटना को चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि यद्यपि जशपुर जिले को नक्सली समस्या से मुक्त घोषित किया जा चुका है लेकिन पहले गायलूंगा गांव ही बदमाशों की गतिविधियों का मुख्य केंद्र था।
इस वजह से महिला को गोली मारकर घायल करने की घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार होना चाहिये। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले को फिर से अशांत नहीं होने दिया जाएगा। यहां गोलियां चलाने वाले बदमाशों की सप्ताह भर के भीतर गिरफ्तारी नहीं होने पर वे अपना बिस्तर लेकर गायलूंगा गांव में ही डेरा डाल देंगे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.