---- विज्ञापन ----
News24
वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ACCU व सिविल लाइन पुलिस की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रतिबंधित इंजेक्शन व नशीली सामग्री के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 439 नग नशीला इंजेक्शन, 1375 शीशी एविल इंजेक्शन, और बिक्री रकम 2500 रु समेत कुल 40,000 रुपए का सामान जप्त किया है|
पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक युवक मिनी बस्ती बड़े जैतखाम के पास अवैध नशीली इंजेक्शन की बिकी कर रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और घेराबंदी किया गया। उसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने की फिराक में था, जिसे टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया। आरोपी से जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राहुल लहरे मिनी बस्ती का रहने वाला बताया।
छानबीन के दौरान आरोपी के पास रखे थैले में 439 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन, UPRINE 2ml ampoule buprenorphine injection,1375 शीशी Pheniramine Maleate injection IP Avil और बिकी रकम 2500 रु जिनकी कुल कीमत करीबन 40,000 रु बरामद हुए। आरोपी के कब्जे से विधिवत नशीले पदार्थ जप्त किये गये और आरोपी राहुल के खिलाफ धारा 21 , 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.