---- विज्ञापन ----
News24
शशिकांत डिक्सेना, कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी वारदात निकल कर सामने आ रही है, जहां एक नवविवाहिता को शादी के बाद एक सनकी आशिक उसके ससुराल में घुसकर जबरन उठाकर ले गया। आरोपी ने छह लोगों की मदद से दिन-दहाड़े इस दुस्साहस को अंजाम दिया। पुलिस ने महज ढाई घंटे के भीतर मुख्य आरोपी एवं सहयोगी को धर दबोंचा।
दरअसल, कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के निवासी सनत कुमार का विवाह तीन मई को संपन्न हुआ था। सात मई को दोपहर लगभग तीन बजे एक आरोपी कुसमुंडा निवासी ओमप्रकाश साहू अपने 06 साथियों के साथ जबरन सनत कुमार के घर में घुस गया।
और पढ़िए - Chhattisgarh News: स्टोर में कर्मचारी को रखने से पहले हो जाएं सावधान! पलक झपकते ही लगाई लाखों की चपत
जब ओमप्रकाश सनत की नवब्याहता पत्नी का हाथ पकड़कर जबरन ले जाने लगा तो उसके पति ने इसका विरोध किया, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ हाथापाई की और महिला को उठाकर ले गए।
हालांकि, पुलिस ने मुख्य आरोपी व सहयोगी को गिरफ्तार कर सनत की पत्नी को भी ससुरालियों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं घटना में शामिल 4 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
और पढ़िए - क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.