---- विज्ञापन ----
News24
वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में परीक्षा में कुछ देर मिनट की देरी से पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने दो छात्राओं को स्कूल से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद स्कूल में हंगामा मच गया। इसके बाद छात्राएं परिवार समेत थाने पहुंची, जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।
छत्तीसगढ़ में इन दिनों सीबीएसई के 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। बिलासपुर के महर्षि स्कूल में सीबीएसई की 12वीं कक्षा की केमेस्ट्री की परीक्षा शनिवार आयोजित की गई थी, जहां लोयला स्कूल के स्टूडेंट्स को एक्जाम सेंटर मिला है वहीं पढ़ने वाली छात्रा खुशी सिंह और पूर्वांशी शर्मा को स्कूल पहुंचने में कुछ मिनटों की देरी हो गई।
इस दौरान स्कूल मेन गेट को बंद कर दिया गया, जिसके बाद बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को अंदर घुसने नहीं दिया और उनसे बदसलूकी करते हुए स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल से बाहर भगा दिया। वहीं इस घटना के बाद परिवार के लोग स्कूल पहुंचे, और परिवार वालों से स्कूल प्रबंधन की जमकर तू-तू मैं-मैं हुई जिसके बाद छात्राओं को साथ लेकर परिवार वाले सिविल लाइन थाने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.