---- विज्ञापन ----
News24
महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मोबाइल गेम के जरिए एक नाबालिग लड़की को एक लड़के से प्यार हो गया। घटना जिले के पथौरा थाना क्षेत्र की है जहां के गांव सोनासिल्ली में फ्री फायर गेम खेलते हुए बिहार के युवक से प्यार हो गया।
आपको बता दें कि पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनासिल्ली गांव की 16 वर्षीय लड़की अपने घर से 18 दिसंबर को गायब हो गई थी। परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पिथौरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की के बारे में पतासाजी करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने मोबाइल को ट्रेस कर लड़की का पता लगा लिया। नाबालिक लड़की को बिहार के जमुई गांव से पिथौरा पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं नाबालिक लड़की के प्रेमी चंदन कुमार को हिरासत में लिया है। पूरे मामले में यह पता चला है कि नाबालिक लड़की फ्री फायर गेम खेलती थी और ऑनलाईन गेम खेलते-खेलते बिहार के युवक से प्रेम कर बैठी थी।
प्रेमी युवक ने नाबालिक लड़की से शादी रचाई और साथ रहने लगा था। पिथौरा पुलिस ने परिजनों के शिकायत के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवक के खिलाफ ,363,366,376,2 ड,4 ,6 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर युवक को जेल भेज दिया गया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.