---- विज्ञापन ----
News24
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पुलिस की वर्दी पहन कर शातिर चोर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। वह गांव-गांव पहुंचकर सरपंचों से क्षेत्र में हो रहे अवैध कामों की जानकारी खंगालता रहा, वहीं वर्दी का खौफ दिखाकर चौक चौराहों में बेधड़क रूप से गाड़ी वालों से अवैध वसूली करता रहा।
इधर किसी ग्रामीण को शक होने पर नवागढ़ थाने को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथों हिरासत में लिया। फर्जी पुलिसकर्मी का नाम बल्लू कुर्रे बताया जा रहा है। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि पहले वह चोरी का काम करता था। पुलिस ने भी आरोपी के पास से दो मोटरसाइकल जप्त की हैं, वहीं वर्दी के बारे में आरोपित ने बताया कि उनके रिश्तेदार थाना खमरिया में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ हैं और यह वर्दी चोरी करके वहीं से लाया है, जिसके बाद से इस काम को अंजाम दे रहा था।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.