---- विज्ञापन ----
News24
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बेरला पुलिस ने विस्फोटक से भरी वैन को जप्त किया है। इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बेरला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से विस्फोटक की परिवहन किया जा रहा है, जिसकी जानकारी मिलने पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई।
इसी दरमियान वहां से गुजरने वाली वैन को जांच करने पर उसमें 40 कार्टून जिलेटिन 200 मीटर डेटोनेटर कार्ड मिला, जिसके बारे में कागजात मांगने पर ड्राइवर के द्वारा कोई कागजात नहीं दिया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोंनों आरोपियों को हिरासत में लिया और मामले की जांच में जुट गई।
फिलहाल, पुलिस का कहना है कि अभी इस केस में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है साथ पूरे केस की विवेचना के बाद ही और भी खुलासा होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.