---- विज्ञापन ----
News24
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राजनांदगांव शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ वक्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला।
भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी में संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के विभिन्न वरिष्ठ वक्ताओं ने संगोष्ठी सभा का संबोधन किया। इस दौरान सभी ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिए गए उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की सीख दी।
वहीं इस संबंध में राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए संगोष्ठी सभा में संकल्प लिया गया।
संगोष्ठी सभा के आयोजन के बाद शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान संगोष्ठी सभा के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.