---- विज्ञापन ----
News24
वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर: बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर से कांग्रेस ने नगरी निकाय उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने दिग्गज कांग्रेसी नेता स्व शेख गफ्फार के छोटे भाई असलम शेख को पार्टी से उम्मीदवार घोषित किया है।
जिले के कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित कर शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने नगरी निकाय चुनाव के लिए शेख असलम को उम्मीदवार घोषित किया। विजय पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए शेख गफ्फार ने जो काम किया है। वह अतुलनीय है और उनके चले जाने के बाद अब क्षेत्र की सियासत में उनके छोटे भाई असलम शेख को उनकी विरासत का दावेदार बनाया जा रहा है।
बता दें कि, नगरीय निकाय चुनाव के दौरान शेख गफ्फार लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग के बाद वोटों की गिनती से पहले अचानक से गफ्फार की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन नतीजे वाले दिन ही से गफ्फार का निधन हो गया था और जब रिजल्ट आया तो उसमें से गफ्फार विजई घोषित किए गए थे। जिसके बाद से वार्ड क्रमांक 29 संजय नगर की सीट रिक्त पड़ी हुई थी।
प्रशासन ने निर्णय लेते हुए संजय नगर वार्ड से चुनाव कराने का फैसला लिया है, जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा शेख गफ्फार के छोटे भाई असलम शेख को पार्टी का उम्मीदवार घोषित करना एक मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि शेख गफ्फार का लंबे समय से क्षेत्र में वर्चस्व रहा है और उनकी पहचान एक जन नेता के रूप में की जाती रही है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.