---- विज्ञापन ----
News24
रायपुर: गांधी, मजदूर और शहीद के मूलमंत्र के साथ जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की सरजमीं पर पहुंचे तो सीएम भूपेश बघेल ने उनका जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी का ये दौरा बेहद खास रहा। जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एयरपोर्ट पहुंचे तो खुद सीएम बघेल ने उनकी अगवानी की और फिर कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेग के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और राज्य के तमाम मंत्री और कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।
भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ
'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' की आस को नया विश्वास देते हुए आज 4 नई योजनाओं की शुरूआत हुई। इसमें भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर के साथ युवाओं से नाता रखने वाली हैं तो वहीं, देश की विरासत को सहेजने की पहल भी है। गुरुवार को जिन योजनाओं की शुरूआत हुई उनमें भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत भूमिहीन कृषि मजदूर को फायदा मिलेगा। सरकार द्वारा इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को 6 हजार की सालाना आर्थिक मदद मिलेगी।
और पढ़िए – आईएसआईएस सरगना अबु इब्राहिम अलहाशमी ढेर, बाइडेन ने ट्वीट कर दी जानकारी
इसके साथ ही अनुपूरक बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान है। इस योजना से 3 लाख 55 हजार भूमिहीन कृषक मजदूरों को लाभ मिलेगा। वहीं जिन भूमिहीन परिवारों का 1 सितंबर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक पंजीयन हो चुका है, उनके लिए एक बड़ा सहारा बनेगी। इस योजना के लिए पात्रता केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को मिलेगी, जिसमें चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पुरोहित वर्ग पात्र पौनी पसारी से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक एवं अन्य वर्ग शामिल रहेंगे।
राजीव युवा मितान क्लब योजना
इसके बाद राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी 'राजीव युवा मितान क्लब योजना' की भी शुरूआत की गई। इसका मकसद नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में युवाओं की उर्जा का उपयोग करना है, युवाओं को जोड़ना है तथा रचनात्मक कार्यों को अंजाम देना है। इस योजना के तहत युवा क्लब में शामिल होकर रचनात्मक कार्यों से जुड़ेंगे। प्रदेश में 13 हजार 269 क्लब गठित करने का लक्ष्य है, जिसमें कि प्रत्येक क्लब में 20 से लेकर 40 की संख्या में युवाओं को जाड़ा जाएगा। 15 से 40 वर्ष तक के युवा इस क्लब में शामिल हो सकेंगे। सरकार द्वारा इन क्लबों को साल में एक लाख रुपए की राशि मिलेगी। वहीं खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी संचालन किया जाएगा।
साफ है प्रदेश को सुराजी बनाने और विकास की रफ्तार को और ज्यादा गति देने में ये योजना बेहद कारगर साबित होने वाली है। सरकार जहां गरीब किसानों को सशक्त बनाना चाहती है, वहीं युवाओं की उर्जा का नवा छत्तीसगढ़ के मिशन में शामिल करने का उद्देश्य है। इसके साथ ही, देश की विरासत को सहेजना भी सरकार अपनी प्राथमिकता समझती है।
अमर जवान ज्योति का भूमिपूजन
गांधी, मजदूर और शहीद के मूलमंत्र को साकार करने के लिए इंडिया गेट की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति का भूमिपूजन भी किया गया। अमर ज्योती का निर्माण चौथी बटालियन के माना स्थित मुख्यालय में होगा। वहीं स्मारक पर शहीद जवानों के नामों की पट्टिका भी लगी होगी। इसके साथ ही मेमोरियल टावर और VVIP मंच भी तैयार किया जाएगा। मेमोरियल टावर के सामने राइफल एवं हेलमेट प्रतीक चिन्ह और उस चिन्ह के सामने अमर जवान ज्योति प्रज्वलित होगी।
और पढ़िए – Breaking: असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलियां चलाने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार, एक अन्य फरार
मेमोरियल टॉवर के सामने किलानुमा दो मंजिला भवन का निर्माम होगा। भवन के प्रथम तल पर शहीदों की चित्र प्रदर्शनी, भवन के द्वितीय तल पर शस्त्र प्रदर्शनी और 16 बिगुलरों के खड़े होने के लिए 16 गुंबदों का निर्माण किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार महात्मा गांधी के विचारों को आदर्श मानती है। ऐसे में वर्धा की तर्ज पर नवा-रायपुर में "सेवाग्राम" का निर्माण किया जा रहा है। सेवाग्राम में आजादी की लड़ाई की झलक दिखेगी, जिसका उद्देश्य आजादी के आंदोलन और राष्ट्रीय इतिहास को जीवंत रखना है।
बापू की स्मृति में सेवाग्राम
इसके बाद 75 एकड़ जमीन पर सेवाग्राम बनाया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की विशिष्ट कला, शिल्प कला की झलक दिखेगी। सेवाग्राम में एक ओपन थियेटर भी होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। सेवाग्राम के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देंगे। आश्रम का वातावरण आत्मिक शांति देने वाला होगा। छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा। वृद्धाश्रम और वंचितों के लिए स्कूल भी खुलेंगे। गांधीवादी सिद्धांतों, ग्रामीण कला-शिल्प के केंद्र खोले जाएंगे। बुजुर्गों को दूसरा घर ,वैचारिक आदान-प्रदान की सुविधा भी दी जाएगी।
इसके अलावा साइंस कॉलेज मैदान में विकास प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जो पांच फरवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी में गोधन न्याय योजना से जुड़ी अलग-अलग आय मूलक गतिविधियों, आजीविका मिशन, बस्तर संभाग की विशिष्ट पहचान और उपलब्धियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया है। वहीं, प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की विचारधारा, युवाओं के योगदान, ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर, शहीदों को नमन जैसे विषयों पर संगोष्ठी-परिचर्चा का आयोजन भी किया जाएगा। साफ है, राहुल गांधी का ये दौरा, छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक रहा। ये सौगात छत्तीसगढ़ की विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
देश को 2 भागों में बांट रही है बीजेपी
छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया। सवालों की झड़ी लगा दी। रोजगार से लेकर किसानों के मुद्दे पर जमकर फटकार लगाई। यहां तक कि राहुल गांधी ने बीजेपी के 70 सालों ने क्या हुआ वाले आरोप पर भी जवाब दिया।
राहुल गांधी ने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करती। हमने विकास की इबारत लिखी है। बजट पर चर्चा के दौरान जिस तरह उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला था। रायपुर में भी उसी तेवर में वो नजर आए।
रायपुर से राहुल गांधी ने हुंकार भरी और बीजेपी पर देश को खतरे में डालने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, भाजपा की विचारधारा हमारे प्यारे देश को खतरे की ओर ले जा रही है। खतरा ये है कि भाजपा आज देश को दो भागों में बांट रही है। इसके साथ ही, पुंजिपतियों की गोद में देश को डालने का भी आरोप लगाया। साथ ही बीजेपी को न्योता दे दिया कि हम आपको असली हिंतुस्तान दिखाएंगे। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के साथ-साथ सीएम भूपेश बघेल ने भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया और गंभीर आरोप लगाए।
राहुल गांधी को पसंद आई झीरम की फिल्टर कॉफी
उधर, सियासी बयानबाजी से अलग कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ के बस्तर की झीरम की फ़िल्टर कॉफी इतनी पसंद आई कि, उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उसकी इंटरनेशनल ब्रांडिंग करने का सुझाव दे दिया तो वहीं, उन्होंने कोंडानार ब्रांडिंग से बने फ़ूड प्रोडक्ट्स का भी स्वाद चखा। इस दौरान राहुल गांधी अलग-अलग अंदाज में भी नजर आए।
राहुल गांधी के इस दौरे से जहां प्रदेश को बड़े तोहफे मिले तो उधर, बीजेपी के खेमें में बेचैनी है। लेकिन इतना जरुर साफ है कि, आज जिन योजनाओं की नींव रखी गई है उससे प्रदेश तरक्की की पटरी पर जरुर सरपट दौड़ेगा।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.