---- विज्ञापन ----
News24
जीवन सिरसान, बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शिक्षक की अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। वारदात में लिप्त आरोपी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि पैसो की कमी एवं अधिक पैसा कमाने के लालच में अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया। साइबर सेल की मदद से नेलसनार थाना पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पूरा मामला 03 नवंबर 2021 का है। शहर के पोटाकेबिन स्कूल नेलसनार कडे़यामपारा के पास मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट के इरादे से शिक्षक महेन्द्र तर्मा की देशी कट्टा से गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रकरण में थाना नेलसनार में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 पंकज शुक्ला के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई ।
पूछताछ के दौरान आरोपी अर्जुन कड़ती पिता स्व0 बुधराम कड़ती उम्र 26 वर्ष निवासी पाटलीगुड़ा थाना मिरतुर ने बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पैसा लूटने के इरादे से घटना को अंजाम दिया । आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक महेन्द्र तर्मा पूर्व में भी दीपावली के समय अधिक राशि लेकर जुआ खेलने मिरतुर जाता था। संदेही अपने दोनों साथियों के साथ महेन्द्र तर्मा पर नज़र रखे हुए था ।
वारदात वाले दिन महेन्द्र तर्मा अपने निजी कार से नेलसनार कड़ेयामपारा पोटा केबिन स्कूल के पास अपने साथी के आने का इंतजार कर रहा था, तभी आरोपी अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर लूट के इरादे से अपने पास रखे देशी कट्टा से महेन्द्र तर्मा को गोली मारकर हत्या कर दिया और उसके पास से 20000/- नगद, मोबाईल विवो जेड-1 कीमती 18000/- एवं शिक्षक के साथी सुदरू राम नेताम के पास से 600/- नगद व विवो मोबाईल कीमती 14000/- लूट कर ले गये।
घटना के मुख्य आरोपी अर्जुन कड़ती के मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी के निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया होण्डा एसपी 125 लाल रंग का मोटर सायकल व 315 बोर देशी कट्टा, लूट की रकम 5000/- एवं घटना के समय पहने कपड़े व मोबाईल पाटलीगुड़ा मिरतुर से बरामद किया है। पुलिस ने फिलहाल मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी अर्जुन कड़ती को गिरफ्तार कर न्यायालय बीजापुर पेश किया है साथ ही फरार अन्य दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.