---- विज्ञापन ----
News24
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पड़ोसी राज्य ओड़िसा से लाखों रुपये के अवैध गांजे की तस्करी का फिर सिलसिला शुरू हो गया है। तपकारा पुलिस ने शनिवार सुबह लवाकेरा सीमा पर एक कार की जांच के बाद 65 किलो गांजा के साथ उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
नशे के सौदागरों ने पुलिस को चकमा देने के लिए कार में महाराष्ट्र का फर्जी नम्बर लगा दिया था लेकिन पुलिस की नजरों से ये बदमाश नहीं बच पाऐ।
मिली जानकारी अनुसार तपकरा थाना पुलिस ने दस लाख रुपये से अधिक मूल्य का गांजा जप्त किया है। पुलिस को सूचित किया गया था कि एक कार भारी मात्रा में गांजा लेकर ओड़िसा की तपकारा की ओर जा रही है।
वहीं सूचना मिलते ही तपकारा पुलिस टीम छत्तीसगढ़-उड़ीसा की सीमा पर विशेष चेकिंग शुरू कर देती है। इस दौरान सुंदरगढ़ की ओर से आ रही एक कार की तलाशी ली गई, जिसमें प्लास्टिक के बैग में पैक गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने तस्करी करने वाले बदमाशों के वाहन को जप्त कर उन्हें नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.