रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। BJP विधायकों ने प्रदेश में बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाया। उन्होंने इसपर चर्चा की मांग की। मांग मंजूर नहीं होने पर वे नारेबाजी करने लगे।
हंगामे को देखकर सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में चाकूबाजी और हत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्थितियां काफी गंभीर हैं। अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ साइबर ठगों के लिए फेवरेट प्लेस बन गया है।
अपराधों पर भाजपा की मांग के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी आवाज उठाई। उन्होंने भी इस मुद्दे पर भाजपा का साथ दिया। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भाजपा और जकांछ के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई के बेहतर परिणाम आए हैं।
पूर्व विधायकों के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि:
सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने चार पूर्व विधायकों डॉक्टर भानुप्रताप गुप्ता, ओमप्रकाश राठिया, लक्ष्मण राम और रोशनलाल के निधन की जानकारी दी। इन नेताओं का निधन शीतकालीन सत्र और बजट सत्र के बीच हुआ था। उसके बाद करीब आधे घंटे तक चर्चा के बाद विधायकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी। उसके तुरंत बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.