---- विज्ञापन ----
News24
रायपुर: बालोद जिले में एक परिवार अवैध कब्जा तोड़े जाने के बाद न्याय दिलाने की मांग को लेकर थाना के सामने बच्चे के साथ धरने पर बैठ गया। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई में देरी की। वहीं, पुलिस मामले में विवेचना जारी होने की बात करते हुए परिवार को समझाने का प्रयास रही है।
दरअसल, बीते दिनों बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरडोंगर में पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों द्वारा गांव में तीन अवैध कब्जों को तोड़ा गया। इनमें एक पीड़ित गणेशराम बघेल का मकान भी था। जानकारी के मुताबिक जेसीबी से अवैध कब्जे हटाए जाने के दौरान घर में रखे सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया और घटनास्थल पर काफी वाद विवाद भी हुआ।
इसके बाद पीड़ित गणेशराम बघेल ने डौंडी थाने में ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की विवेचना चल ही रही थी की पीड़ित पूरे परिवार सहित थाना पहुंच ग्रामीणों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.