नई दिल्ली(3 जून): सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार कम छात्र पास हुए हैं।
- साल 2016 में बोर्ड का एग्जाम देने वाले 96.76 प्रतिशत पास हुए थे। वहीं इस साल 90.95 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
- छात्र रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
- बता दें कि सीबीएसई ने क्लास 12th के नतीजे रविवार को जारी किया था, जिसमें 12वीं की परीक्षा देने वाले 82.02 फीसदी बच्चे पास हुए। साल 2016 में 12वीं में 83.5 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।
- स्टूडेंट्स NIC और MTNL के इन फोन नंबर्स के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं। IVRS के जरिए रिजल्ट देखा जा सकता है। National Informatics Centre: 011 - 24300699 MTNL: 011 -28127030