---- विज्ञापन ----
News24
LPG Checking Trick: लजीज खाने की तैयारी हो और अचानक गैस खत्म हो जाए तो दिमाग घूम जाता है। खासतौर पर ये सीन यदि डिनर बनाते समय क्रिएट हो गया तो कई बार बिस्किट-नमकीन खाकर रात गुजारनी पड़ती है। ये कहानी किसी एक घर की नहीं बल्कि सिंगल कनेक्शन वाले उन सभी घरों की है जहां सिलेंडर को उठाकर या गैस के जलते फ्लेम को देखकर उसके खत्म होने का अनुमान लगाया जाता है।
इस समस्या से निजात पाने के लिए हम आपको एक घरेलू और बिना किसी खर्च वाले आसान ट्रिक के बारे में बता रहे हैं। सिलेंडर में कितनी गैस बची है। इसके लिए गैस सिलेंडर पर कपड़ा भीगाकर पूरे सिलेंडर के चारो ओर लगा दीजिए। सिलेंडर भीग जाने के बाद उसे हटा लीजिए।
अब ध्यान से देखने पर पता चलता है कि सिलेंडर का कुछ हिस्स सूखा है और कुछ भीगा है। चूंकि सूखा हिस्सा वो होता है जिसमें गैस नहीं होती है। ऐसे में आप आसानी से जान सकते हैं कि सिलेंडर में गैस कितनी बची है। इसके लिए हर दो-तीन दिन बाद इस ट्रिक के जरिए एक बार गैस का पता लगाकर समय रहते सिलेंडर बुक करा सकते हैं।
चूंकि खाली हिस्सा गर्म होता है अपेक्षाकृत भरे हुए लिक्विड गैस की तुलना में। ऐसे में भीगा कपड़ा के संपर्क में आते ही पूरा सिलेंडर भीग तो जाता है पर खाली हिस्सा जल्द सूखने लगता है। ऐसे में एक समय ऐसा आता है जब सिलेंडर पर साफ दिखाई देता है कि कितना हिस्सा सूखने के बाद भी गीला है। ऐसे में गैस की मात्रा का आसानी से पता लगाया जा सकता है।
और पढ़िए - बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.