Vodafone vs Reliance Jio: जहां एक तरफ रिलायंस जियो लोगों के दिलों पर राज कर रही है। वहीं बड़ी टेलीकॉम कंपनी में शुमार वोडाफोन भी ग्राहकों को खुश करने के लिए लगातार नया और धांसू प्लान लेकर आ रही हैं। अगर जियो के 249 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन 2 GB के साथ ही 28 दिन की वैलिडिटी उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीं, वोडाफोन के पास भी 249 रुपये वाला प्लान मौजूद है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही प्रतिदिन 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। तो आईये जानते हैं इन दोनों प्लान्स में से आपके लिए कौन सा बेस्ट है।
Vodafone का 249 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन का 249 रुपये वाले प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में Weekend Data Rollover की सुविधा दी जा रही है। गौर करने वाली ये बात है कि इस प्लान में Binge All Night Offer के साथ ही 5 जीबी अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जा रहा है। वोडाफोन के इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ही 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान को लेने के बाद ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में Vi Movies & TV का फ्री ऐक्सेस भी यूजर्स को मिलता है।
Reliance Jio का 249 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का 249 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को 2 GB डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान के तहत जियो के ग्राहक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 SMS का लाभ भी उठा सकते हैं। जियो यूजर्स इस प्लान के तहत 28 दिनों तक कुल 56 GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की तरफ से JioTV, JioCinema JioSecurity जैसे ऐप्स का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
अगर दोनों प्लान की तुलना एक साथ करें तो वोडाफोन का प्लान ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इस प्लान में Binge All Night Offer के साथ ही 5 जीबी अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.