Vodafone Plan: जहां एक तरफ रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) कंपनी ग्राहकों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए कम कीमत में बेहद ही धांसू प्लान्स लेकर आ रही हैं। वहीं, वोडाफोन कंपनी भी अपने मौजूदा यूजर्स को बनाए रखने और नए लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए बेहद ही शानदार प्लान उपलब्ध करवाया रही है। इसी कड़ी में आज हम यहां आपके लिए 300 रुपये से कम कीमत वाला प्लान लेकर आये है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही अनलिमिटेड डेटा की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
Vodafone का 249 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के 249 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में मौजूदा ग्राहकों को लुभाने के लिए 5 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है। वोडाफोन का 249 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए Weekend Data Rollover मुहैया करवाया जा रहा है। यानी वोडाफोन यूजर्स पूरे हफ्ते के बचे हुए हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल वीकेंड में कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Jio को पीछे छोड़ इस कंपनी ने जीता फैंस का दिल, महज इतने रुपये में पाएं Unlimited Data के साथ फ्री में ये सुविधाएं
ऐसे उठाये अनलिमिटेड डेटा का लाभ
इतना ही नहीं 249 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को Binge All Night Offer की सुविधा दी जा रही है। यानी ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्राहक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 SMS का भी लाभ भी उठा सकते हैं। इन सबके अलावा Vi Movies & TV का फ्री ऐक्सेस भी यूजर्स को मिलता है। वोडाफोन का ये प्लान उन ग्राहकों के लिए सही है, जिन्हें हर दिन ज्यादा डेटा की जरुरत होती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.