नई दिल्ली: यदि आप स्टॉक मार्केट में रुचि रखते हैं और जानना चाहते हैं कि इस साल सबसे बेहतर रिटर्न देने वाले स्टॉक कौनसे रहे, तो इस खबर में आपको पूरी जानकारी मिलेगी। इस साल फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने स्टॉक एक्सचेंज में लार्ज कैप स्टॉक्स के बदले मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स पर भरोसा जताया। स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स की खूब खरीदारी हुई, जिसने लोगों को मालामाल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, 2020 में FIIs ने कुल 60 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को तेजी से बढ़ाया, जिनमें अधिकतर स्टॉक्स मिडकैप और स्मॉल कैप कैटेगरी के थे। जिन 60 स्टॉक्स में FIIs ने अपने स्टेक बढ़ाया, उनमें से 10 स्टॉक्स इस साल मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इन 10 कंपनियों के शेयर्स में इस साल 125% से लेकर 588% की तेजी आई है। जानिए वो कौनसे शेयर हैं...
Adani Green Energy: अडाणी ग्रीन एनर्जी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में से एक है। इन स्टॉक्स में इस साल 588% तेजी आई है। 31 दिसंबर 2019 को इसके एक शेयर की कीमत 166 रुपए थी, जो अब बढ़कर 1041 रुपये हो गई है। FIIs का स्टेक Adani Green Energy में दिसंबर 2019 में 20.8% था, जो सितंबर, 2020 तक बढ़कर 22.43% हो गया।
Aarti Drugs: आरती ड्रग्स से शेयर में इस साल 395% से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 31 दिसंबर, 2019 को इसके एक शेयर की कीमत 145 रुपये थी, जो अब बढ़कर 760 रुपए हो गई है। FIIs का स्टेक Aarti Drugs में दिसंबर 2019 में 0.8% था, जो सितंबर, 2020 तक बढ़कर 2.19% हो गया।
Laurus Labs: इसके स्टॉक्स एक साल में 346% उछले हैं। 31 दिसंबर, 2019 को लॉरस लैब्स के एक शेयर की कीमत 72 रुपये था, जो अब 350 रुपये हो गया है। दिसंबर 2019 में इस कंपनी में FIIs का स्टेक 10.52% था जो सितंबर 2020 में बढ़कर 20.74% हो गया।
Marksans Pharma: इसके स्टॉक्स एक साल में 270% तक बढ़े हैं। 31 दिसंबर, 2019 को मार्कसंस फार्मा के एक शेयर की कीमत 17 रुपए थी, जो अब 60 रुपए हो गई है। दिसंबर 2019 में इस कंपनी में FIIs का स्टेक 2.38% था जो सितंबर 2020 में बढ़कर 4.69% हो गया।
Granules India: इस कंपनी में FIIs की हिस्सेदारी दिसंबर, 2019 में 17.74% थी जो सितंबर 2020 तक बढ़कर 26.31% हो गई। पिछले एक साल में इस कंपनी के स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। इसके स्टॉक्स ने दिसंबर 2019 से अबतक 243% का रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर, 2019 को इसके एक शेयर की कीमत 123 रुपये थी जो अब बढ़कर 378 रुपये हो गई है।
Navin Fluorine International: इस कंपनी के स्टॉक्स में इस साल 163% तेजी आई है। 31 दिसंबर, 2019 को इसके एक शेयर की कीमत 1029 रुपये थी, जो अब बढ़कर 2615 रुपये हो गई है। FIIs का स्टेक दिसंबर 2019 में 18% था, जो सितंबर, 2020 तक बढ़कर 21.06% हो गया।
IndiaMart Intermesh: पिछले एक साल में इस कंपनी के स्टॉक्स ने 145% का रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर, 2019 को इसके एक शेयर की कीमत 2066 रुपये थी जो अब बढ़कर 5950 रुपये हो गई है। इंडियामार्ट में FIIs की हिस्सेदारी दिसंबर, 2019 में 11.68% थी जो सितंबर 2020 तक बढ़कर 21.67% हो गई।
Vikas Multicorp: इसके स्टॉक्स एक साल में 129% उछले हैं। 31 दिसंबर, 2019 को Vikas Multicorp के एक शेयर की कीमत 3.40 रुपये था, जो अब 7.15 रुपये हो गया है। दिसंबर 2019 में इस कंपनी में FIIs का स्टेक 4.76% था जो सितंबर 2020 में बढ़कर 6.99% हो गया।
Deepak Nitrite: इस कंपनी में FIIs की हिस्सेदारी दिसंबर, 2019 में 10.16% थी जो सितंबर 2020 तक बढ़कर 12.74% हो गई। पिछले एक साल में इस कंपनी के स्टॉक्स ने निवेशकों को 125% का रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर, 2019 को इसके एक शेयर की कीमत 375 रुपये थी जो अब बढ़कर 941 रुपये हो गई है।
IG Petrochemicals: आईजी पेट्रोकेमिकल्स के स्टॉक्स एक साल में 183% चढ़े हैं। 31 दिसंबर, 2019 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 168 रुपये थी, जो अब बढ़कर 426 रुपये हो गई है। दिसंबर 2019 में इस कंपनी में FIIs का स्टेक 0.31% था जो सितंबर 2020 में बढ़कर 0.52% हो गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.