नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। अगर आपका भी एसबीआई में खाता है तो आप घर बैठे इसका फायदा उठा सकते हैं। एसबीआई ने साफ किया है कि बैंक ने कई ऐसे कदम उठाएं हैं जिसका ग्राहक घर बैठे फायदा उठा सकते हैं।
एसबीआई के ग्राहकों को पैसों के लेन देन, एटीएम कार्ड अप्लाई करने, डिपॉजिट अकाउंट से जुड़े काम, बिल का पेमेंट, सेविंग बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, चेक बुक अप्लाई, यूपीआई को शुरू और बंद करना, टैक्स का पेमेंट समेत कई कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही आप ये काम कर सकते हैं।
ये सभी आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए उठा सकते हैं इसके लिए आपको यूजरनेम और लॉगिन पासवर्ड की जरूरत होती है। दरअसल एसबीआई अपने ग्राहकों को नेटबैंकिंग की सुविधा दे रही है। पहले नेटबैंकिंग सुविधा के लिए खाताधारक को अपने ब्रांच में जाना पड़ता था, जहां उन्हें इसके लिए फॉर्म भरना पड़ता था। उसके बाद इस सुविधा को शुरू की जाती थी। लेकिन ने इस झंझट को भी खत्म कर दिया है। अब इसके लिए अपने ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही SBI की नेटबैंकिंग सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। यह काम पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :कार्य में उन्नति और प्रगति के लिए किस दिन करें नए काम की शुरुआत, जानें
इसे भी पढ़ें :कार्य में उन्नति और प्रगति के लिए किस दिन करें नए काम की शुरुआत, जानें
इस तरह शुरू करें अपना इंटरनेट बैंकिंग
- सबसे पहले SBI नेट बैंकिंग के होमपेज onlinesbi.com पर जाएं।
- यहां New User Registration/Activation पर क्लिक करें।
- अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जरूरी फेसिलिटी दर्ज करें और सबमिट करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबंर पर एक OTP आयेगा उसे डाले।
- अब ATM कार्ड को चुनें।
- यूजरनेम और लॉग इन पासवर्ड बनाएं और सबमिट करें ।
- नियम और शर्तें स्वीकार करने के बाद और लॉग इन पासवर्ड और प्रोफाइल पासवर्ड सेट करें
- सिक्योरिटी के लिहाज से कुछ प्रश्नों का चुनें और उत्तर बनाएं।
- जन्म तिथि, जन्म स्थान और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.