नई दिल्ली : स्पाइसजेट (Spicejet) सीप्लेन सेवा 27 दिसंबर से फिर से बहाल होने जा रही है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि 'यात्रियों के लिए सीप्लेन सेवा की बुकिंग 20 दिसंबर, 2020 से हो सकेगी। पिछले दिनों मरम्मत कार्यों के लिए इसे तीन हफ्ते के लिए स्थगित कर दी गई थी।
आपको बता दें कि इसी साल सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्तूबर को इस सेवा का शुभारंभ किया था। यह गुजरात में अहमदाबाद और नर्मदा जिले के केवड़िया के बीच चलती है। केवड़िया में ही सरदार पटेल का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है।
उड़ान सेवा स्पाइसजेट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्पाइस शटल द्वारा संचालित है और इन उड़ानों के लिए 300, 15 सीटर ट्विन ओटर विमान तैनात किए गए हैं। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा ने कहा कि 'स्पाइस जेट की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्पाइस शटल, 27 दिसंबर, 2020 से अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट और केवडिया की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच अपने सीप्लेन संचालन को फिर से शुरू करेगी। कंपनी इस रूट पर रोजाना दो फ्लाइट का संचालन करेगी।'
गौरतलब है कि 19 सीट वाला विमान 200 किलोमीटर की दूरी 40 मिनट में तय करता है। सीप्लेन को मेंटीनेंस के लिए मालदीव ले जाया गया है क्योंकि सीप्लेन की मेंटीनेंस संबंधी सुविधा केंद्र अभी अहमदाबाद में तैयार किया जा रहा है। एयरक्राफ्ट के वापस आने पर फिर से सेवा शुरू की जाएगी।
Spicejet, Seaplane
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.