नई दिल्ली : शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। आज भी शेयर बाजार में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। सेंसेक्स आज 46778.51 का हाई बना चुका है। वहीं निफ्टी 13713.55 का हाई बना चुका है।
सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद आरंभिक कारोबार के दौरान 46,785 तक चढ़ा जो कि अब तक का ऐतिहासिक स्तर है। वहीं निफ्टी भी 13,700 के ऊपर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,721 तक उछला। सुबह 9.57 बजे सेंसक्स बीते सत्र से 118.56 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 46,785.02 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 36.45 अंकों यानी 0.27 फीसदी की बढ़त बनाकर 13,719.15 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूती के साथ 46,774.32 पर खुला और 46,785.02 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 46,627.60 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 13,713.55 पर खुला और 13,720.75 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,673.55 रहा। बताया जा रहा है कि विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में मजबूती बनी हुई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.