नई दिल्ली : रिलायांस जियो (Reliance Jio) ग्राहकों को आर्कषित करने के हमेशा कुछ न कुछ नया करता रहा है और एक से बढ़कर एक ऑफर पेश करता है। इस कड़ी में रिलायंस जियो ने पिछले दिनों अपने प्रीपेड ग्राहकों के धांसू प्लान लेकर आया है। जियो नेटवर्क पर 75 रुपये से लेकर 185 रुपये का कई ऐसे छोटे प्लान हैं। जिसमें ग्राहक महीने भर कॉल की झंझट से जहां दूर हो जाते हैं वहीं उन्हें फ्री इंटरनेट के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलती है।
जियो फोन के लिए ये प्लान 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये में उपलब्ध हैं। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। आपको बता दें जियो का ये प्लान तभी काम करेंगे जब आपके पास जियो सिम जियोफोन में हो।
75 रुपये वाला प्लान- 28 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 50 SMS, फ्री में हर दिन 100MB डेटा।
125 रुपये वाला प्लान- 28 दिनों की वैलिडिटी, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और हर दिन 500MB डेटा
155 रुपये वाले प्लान- 28 दिनों की वैलिडिटी, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और हर दिन प्रतिदिन 1GB डेटा फ्री
185 रुपये वाला प्लान- 28 दिनों की वैलिडिटी, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और हर दिन प्रतिदिन 2 GB डेटा फ्री। इसके साथ ही इस प्लान के साथ जियोफोन यूजर्स जियो ऐप्स जैसे JioTV और Jio Cinema, Jio Movies का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है।
हर महीने 118 रुपये खर्च वाला प्लान
जियो के पास छोटे सस्ते पैक में 1,299 रुपये का एक बेहतरीन प्लान भी है। इसमें 336 दिन की वैलिडिटी (11 महीने) मिलती है। इस लिहाज से हर महीने 118 रुपये का खर्च बैठता है। प्लान में ग्रहाक को 24GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसमें फ्री 3600 SMS के साथ-साथ जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.