---- विज्ञापन ----
News24
नई दिल्ली। बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नए प्रीपेड टैरिफ प्लान आज, यानी 1 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं। अभी पिछले ही दिनों एयरटेल कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान (Airtel Price Hike) के रेट बढ़ाये थे। अब आपको पुराने रिचार्ज प्लान की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च (Jio hikes prepaid tariffs) करने होंगे। रिलायंस जियो कंपनी की तरफ 28 दिनों की वैलिडिटी से लेकर 365 दिनों तक के सभी मौजूदा प्लान्स को भी रिवाइज किया गया है। रिलायंस जियो का 199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान पहले 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब इसकी वैलिडिटी को कम करके 23 दिनों तक के लिए कर दिया गया है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो ग्राहकों को इसमें टोटल 34.5 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलेगी।
रिलायंस जियो का 56 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान ₹399 में आता था। लेकिन अब इसे बढाकर ₹479 कर दिया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को अब प्रतिदिन 1.5 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। वहीं 2,399 का वार्षिक रिचार्ज प्लान 2,879 रुपये का हो गया है, इसमें प्रति दिन 2GB डेटा मिलता है।
पहले जियो ग्राहकों को 14 दिन की वैलिडिटी के लिए मात्र 98 रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब कीमत को बढाकर 119 रुपये कर दिया गया है। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 GB डेटा दिया जा रहा है। यानी, इस रिचार्ज पैक के तहत जियो यूजर्स कुल 21GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि रिलायंस जियो के इस प्लान में Jio Apps का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है।
वहीं, 24 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान पहले 149 रुपये में आता था। लेकिन अब ग्राहकों को 179 रुपये खर्च करने पड़ेगे। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ ही हर दिन 1 GB डेटा दिया जा रहा है। यानी जियो यूजर्स कुल 20 GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं 24 दिन की वैलिडिटी के लिए अब ग्राहकों को 179 रुपये खर्च करने पड़ेगे। इस प्लान में ग्राहकों को टोटल 24 GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिल रही है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.