नई दिल्ली: कोरोना के कारण पिछले साल पटरी से उतरी भारत की अर्थव्यवस्था ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। सरकार को मार्च महीने के लिए जीएसटी संग्रह में 1.23 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जिसने जुलाई 2017 में माल और सेवा कर के कार्यान्वयन के बाद से एक नया रिकॉर्ड स्थापित बनाया है।
सरकार ने जानकारी देते हुए कहा, ''मार्च 2021 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व का रिकॉर्ड कलेक्शन 1,23,902 करोड़ का हुआ, जिसमें CGST 22,973 करोड़, SGST 29,329 करोड़, IGST 62,832 करोड़ और सेस 8,757 करोड़ है।''
संख्या पिछले छह महीनों में जीएसटी राजस्व में वसूली के अनुरूप है। मार्च 2021 के महीने में राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व 27% अधिक है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह आर्थिक सुधार और बेहतर अनुपालन के कारण है।
सरकार ने कहा, ''नकली-बिलिंग के खिलाफ निगरानी, जीएसटी सहित कई स्रोतों से डेटा का उपयोग करके गहरी डेटा एनालिटिक्स, आयकर व सीमा शुल्क आईटी प्रणाली और प्रभावी टैक्स प्रशासन ने भी पिछले कुछ महीनों में कर राजस्व में लगातार वृद्धि में योगदान दिया है।'' जीएसटी की संख्या में स्थिरता ऐसे समय में आई है, जब केंद्र 12% और 18% स्लैब के विलय को टाल रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.