मनीष कुमार, नई दिल्ली: उद्योग मंडल एसोचैम (ASSOCHAM) के स्थापना के आज 100 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्योग मंडल एसोचैम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस जुड़ेंगे और उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि एक हफ्ता चलने वाला यह कार्यक्रम मंगलवार को शुरू हुआ था। अब तक कई केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम को संबोधित कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर बिजनेसमैन रतन टाटा को 'एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड' से भी सम्मानित करेंगे। रतन टाटा, टाटा ग्रुप की ओर से अवॉर्ड लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन के दौरान एसोचैम के मंच से देश में चल रहे किसान आंदोलन और उद्योग जगत पर बड़ी बात कर सकते हैं। साथ ही वो बैंकिंग और कॉरपोरेट जगत से जुड़े लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। आपको बता दे कि बीते साल एसोचैम के अपने संबोधन में उन्होंने GST और पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का जिक्र किया था।
आपको बता दें कि 1920 में ASSOCHAM की स्थापना गई थी। इस संगठन में 400 से ज्यादा चैंबर और व्यापारिक संघ शामिल हैं। एसोचैम की शुरुआत मुख्य रूप से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार दोनों को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। एसोचैम का पूरा नाम एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (Associated Chambers of Commerce of India) है। इसे भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल भी कहा जाता है। ASSOCHAM का मुख्य काम भारत के इंडस्ट्री और बैंकिंग सेक्टर की रक्षा करना है। बालकृष्ण गोयनका एसोचैम के अध्यक्ष हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.